बिहार में पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम शराब तस्कर समझ एक-दूसरे का करती रही पीछा

दोनों विभाग की टीमों ने एक दूसरे को शराब तस्कर समझ लिया और दोनों विभाग की टीमें एक दूसरे का एक घंटे तक पीछा करती रहीं। अंत में बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में पुलिस विभाग की टीम ने उत्पाद विभाग की टीम को हिरासत में ले लिया। 

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने भी सुना भौचक्‍का रह गया। दरअसल, बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को नाव से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। दोनों ही विभागों की टीमों ने गंडक नदी में सादे लिबास में नाव से छापेमारी शुरु कर दी।

दिलचस्प यह है कि दोनों विभाग की टीमों ने एक दूसरे को शराब तस्कर समझ लिया और दोनों विभाग की टीमें एक दूसरे का एक घंटे तक पीछा करती रहीं। अंत में बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में पुलिस विभाग की टीम ने उत्पाद विभाग की टीम को हिरासत में ले लिया। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद जब असलियत पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी और उत्पाद विभाग की टीम को छोड़ा गया।

Latest Videos

दोनों विभागों को नाव से शराब लाए जाने की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार, यूपी के ​अहिरौली दान से नदी के रास्ते शराब लाए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। उसके बाद जादोपुर थाने की पुलिस मुस्तैद हो गई। पुलिस कर्मी सादे लिबास में नाव पर सवार हो गए ओर दियारा इलाके में गंडक नदी में गश्त शुरु कर दी।

सादे लिबास में गश्त कर रही थी टीम

उसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम को भी ठीक यही सूचना प्राप्त हुई कि नाव से शराब लायी जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम भी मुस्तैद हो गई और सादे लिबास में दियारा इलाके में छापेमारी करने पहुंच गई।

एक दूसरे को देखकर दोनों महकमों की टीमें हो गईं कन्फयूज

मजे की बात यह है कि पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीमें दियारा इलाके में ही नाव से छापेमारी के लिए निकली थी। गश्त चल रही थी। उसी दौरान नाव पर सवार दोनों विभागों की टीमों ने एक दूसरे को देखा और दोनों टीमें कन्फयूज हो गईं और दोनों टीमें एक दूसरे को शराब तस्कर समझकर पीछा करने लगीं।

एक दूसरे का एक घंटे तक किया पीछा

दोनों विभागों की टीमें बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे को शराब तस्कर समझकर एक घंटे तक पीछा करती रहीं। लगभग एक घंटे बाद पुलिस विभाग की टीम ने उत्पाद विभाग की टीम की नाव जब्त कर ली। यहां तक तो गनीमत थी पर उन्होंने नाव पर शराब तस्करों की टोह में निकले उत्पाद विभाग के चार कर्मियों को भी हिरासत में ले लिया।

अफसरों के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा

कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग के अफसरों ने हस्तक्षेप किया, तब पुलिस विभाग की टीम ने नाव के साथ हिरासत में लिए गए उत्पाद विभाग की टीम के चार लोगों को छोड़ा। हालांकि इस पूरे प्रकरण में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

1260 बोतल शराब पकड़ी

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के नजदीक एक शराब लदी नाव जब्त की। नाव से 1260 बोतल देसी शराब बरामद हुई, शराब तस्कर भाग गए। आपको बता दें कि इसी शराब की खेप को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM