
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कर दिया कि एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग फार्मूले पर किसी तरह का विवाद नहीं होगा और लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी सहजता से बंटवारा हो जाएगा।
अरुण भारती ने कहा कि, “घटक दलों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीट फार्मूले पर कोई दिक्कत नहीं होगी। समय आने पर सब कुछ तय कर लिया जाएगा।” उनके इस बयान ने विपक्ष की उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों को लेकर खींचतान मच सकती है।
सांसद अरुण भारती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बिहार दौरे और महिलाओं से संवाद कार्यक्रम पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस हमेशा गरीबी हटाने और महिलाओं को अधिकार देने की बातें करती रही है। लेकिन जब उनकी सरकार रही, तब उन्होंने महिलाओं को क्या दिया? आज नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के लिए योजनाओं का लाभ जमीन पर पहुंचा रही है।”
अरुण भारती ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मानने को तैयार हैं, लेकिन राहुल गांधी को मुख्यमंत्री मानने पर सहमत नहीं हैं। इससे साफ है कि उनके गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, “तेजस्वी यादव किसी भी तरह सत्ता में आना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता ने पहले जंगलराज देखा है। क्या वह दौर दोबारा लौटाना चाहती है? विपक्ष सिर्फ बिहार की जनता को धोखा देने का काम कर रहा है।”
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि अगर पार्टी आदेश देगी तो वे विधानसभा का चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं। अरुण भारती का यह बयान साफ संकेत देता है कि एनडीए सीट बंटवारे को लेकर एकजुट है और महागठबंधन पर हमलावर रणनीति अपनाए हुए है। साथ ही प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव पर हमले कर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए विपक्ष को चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।