
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अंधविश्वास में जकड़े बदमाशों ने बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। पहले लाठी-डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। फिर भी मन नहीं भरा तो बुजुर्ग की आंखे फोड़ डाली और उसके बाद तो हैवानों ने क्रूरता की सारी हदें ही पार कर दी। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हत्याकांड के बाद गांव में दहशत सा माहौल
यह घटना औरंगाबाद के दाउदनगर थाने के सोनटीलहा इलाके की है। हत्याकांड के बाद गांव में दहशत सा माहौल है। मृत बुजुर्ग साधु चौधरी ओबरा थाना क्षेत्र के मलाह टोली गांव का रहने वाला है। हत्याकांड की वजह के पीछे अंधविश्वास बताई जा रही है। मृत बुजुर्ग के परिवार पर गांव का ही एक परिवार ओझा-सोखा होने का आरोप लगाता रहा है।
इतनी निर्मम हत्या की सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साधु चौधरी सोनटीलहा स्थित अपनी बेटी के घर रहकर खेती किसानी का काम करते थे। आरोप है कि रात के वक्त गांव के ही रंजन चौधरी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा। उसमें उनका पूरा परिवार शामिल था। बुजुर्ग की पिटाई के बाद भी उनक मन नहीं भरा तो आरोपियों ने बुजुर्ग की आंखें और हाइड्रोसिल फोड़ डाली और लाश फेंककर फरार हो गए।
मृतक के परिवार पर ओझा-गुनी का आरोप
आपको बता दें कि मृतक साधु चौधरी के परिवार पर गांव के ही रंजन चौधरी ने ओझा होने का आरोप लगाया था। अंधविश्वास के चक्कर में उन लोगों के मन में तमाम भ्रांतियां थीं। जिसके चक्कर में आरोपियों ने बुजुर्ग की निर्ममता से पिटाई कर हत्या कर दी। बुजुर्ग के मौत की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हैं। उनके घर पर ताला लगा है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।