साइंस के प्रश्नों को देखने के बाद बेहोश हुई छात्रा, दोबारा परीक्षा देने सेंटर लौटी तो दरवाजे पर ही हुई ढेर

एक परीक्षार्थी ने विज्ञान विषय के पेपर के सवालों को देखा और उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई। इलाज के बाद छात्रा दूसरी बार फिर परीक्षा देने विद्यालय पहुंची। पर दूसरी बार वह परीक्षा केंद्र के गेट पर ही बेहोश हो गयी।

औरंगाबाद। विज्ञान और गणित विषयों के नाम पर ढेर सारे लोगों का सिर घूमने लगता है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में ठीक ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। एक परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा देने सेंटर पहुंची। परीक्षा के समय पर ही साइंस के पेपर बंटे। छात्रा ने पेपर के सवालों को देखा भी, पर उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई। यह देखकर परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी मच गयी। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। होश में आने के बाद छात्रा दूसरी बार फिर परीक्षा देने विद्यालय पहुंची। पर दूसरी बार वह परीक्षा केंद्र के गेट पर ही बेहोश हो गयी।

ये है पूरा मामला?

Latest Videos

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के करमा रोड स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल में यह घटना घटी। परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में नबीनगर की रहने वाली एक छात्रा परीक्षा देने आयी थी। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी ने विज्ञान के पेपर पर अंकित प्रश्नों को देखा और उसके बाद एकाएक करीब ढाई बजे बेहोश हो गई। उसके बेहोश होते ही परीक्षा केंद्र में तैनात अधिकारी हलकान हो गए। छात्रा को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने छात्रा के स्वास्थ्य की जांच की और बताया कि परीक्षार्थी घबराहट की वजह से बेहोश हो गयी थी।

दूसरी बार परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर हुई बेहोश

बहरहाल, इलाज के बाद जब छात्रा की तबियत ठीक हुई तो चिकित्सकों ने छात्रा को परीक्षा देने के लिए विद्यालय जाने की सहमति दी। पर दूसरी बार जब छात्रा विद्यालय पहुंची तो उसकी तबियत फिर बिगड़ गयी और वह परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही फिर बेहोश हो गयी। परीक्षा केंद्र पर तैनात अध्यापकों ने छात्रा को इलाज के लिए दूसरी बार जिला अस्पताल भेजा। ​इधर छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उधर परीक्षा का समय बीत रहा था। स्वास्थ्य सही होने के बाद छात्रा को परीक्षा छूटने का मलाल था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui