
समस्तीपुर। वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी एक दूसरे से प्रेम का इजहार करते हैं। पर यहां इसका उलटा हुआ। वैलेंटाइन डे की रात दोनों के जीवन के लिए काली रात बनकर आयी। उसके अगले ही दिन पति-पत्नी का शव पाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक पति ने सुसाइड करने से पहले पत्नी की गला काटकर हत्या की है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पत्नी की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। सैकड़ो लोगों का हुजूम जमा हो गया। मृतक के पांच बच्चे और एक बुजुर्ग मॉं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रकरण जिले के पटोरी क्षेत्र का है।
पत्नी आसपास के घरों में करती थी काम
मृतकों की पहचान जलपुरा गांव निवासी लालबाबू (35) और उनकी पत्नी रामू देवी (32) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक लालबाबू आर्थिक दिक्कतों की वजह से मानसिक परेशानियों से जूझ रहा था। उसकी पत्नी रामू देवी ही आसपास काम करके परिवार की जीविका चला रही थी। मृतक के तीन बेटे और दो बेटिया हैं, उनका बुरा हाल है, मानो उनके सिर पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुजुर्ग मॉं का सहारा छीना
इस घटना ने एक बूढी मॉं का सहारा भी छीन लिया। मृतक लालबाबू की बुजुर्ग मॉं अपने बेटे व बहू की मौत के बाद सदमे मे हैं। वह कहती हैं कि अब उनका बुढापा कैसे कटेगा। मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी जिंदगी की गाड़ी आगे कैसे चलेगी। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम सा माहौल है। पुलिस का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। इंदिरा आवास के बने मकान में पीड़ित परिवार अपने बच्चो के साथ रह रहे थे। मामले की छानबीन की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।