बागेश्वर धाम का ऐसा कौन-सा वीडियो तेज प्रताप के हाथ लगा, जिसे वायरल करने की धमकी दे रहे, कथा में हंगामा करने ट्रेंड किए 'लड़ाके'

पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक होने जा रही बागेश्वर धाम की कथा को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी गई है। तेज प्रताप यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि उनके पास बागेश्वर धाम के विवाद से जुड़ा एक वीडियो है, जिसे वो जल्द वायरल करेंगे। 

Contributor Asianet | Published : May 10, 2023 3:53 AM IST
16

पटना. बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक होने जा रही बागेश्वर धाम की कथा को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि उनके पास बागेश्वर धाम के विवाद से जुड़ा एक वीडियो है, जिसे वो जल्द वायरल करेंगे। इस बीच तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम का विरोध करने अपनी पार्टी की 'निजी सेना' यानी यूथ विंग को ट्रेंड कर दिया है।

26

बिहार में बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा को लेकर बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ज्यादा ही आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर को डरपोक बताया है।

36

तेज प्रताप ने दावा किया कि वो रोज उनके पास आदमी भेज रहे हैं, ताकि उनकी कथा हो सके। तेज प्रताप ने इस मामले से जुड़ा वीडियो होने का भी दावा किया।

46

ये तस्वीरें तेज प्रताप यादव ने 30 अप्रैल को ट्वीट की थीं। तेज प्रताप ने बाबा बागेश्वर का विरोध करने अपनी युवा ब्रिगेड डीएसएस को एक्टिव कर दिया है। तेज प्रताप ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था-धर्म को टुकड़ों में बांटने वालो को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई...। 

56

इधर, लगातार धमकियों के मद्देनजर बागेश्वर धाम को बिहार में स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाएगा। उनके कार्यक्रम में 300 जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यानी उनकी सिक्योरिटी के लिए चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। 

यह भी पढ़ें-धमकियों के बीच बिहार पहुंचने वाले हैं बागेश्वर धाम, सिक्योरिटी में लगाए जाएंगे 300 पुलिसवाले, पढ़िए विवाद क्या है?

66

12 मई को कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा। नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर होने जा रहे इस भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

यह भी पढ़ें-PM मोदी हों या मुकेश अंबानी, हर बड़े टार्गेट का शुभारंभ यही से करते हैं, औरंगेजब ने मूर्ति तोड़ने लगा दिया था ऐड़ी-चोटी का जोर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos