पटना. बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक होने जा रही बागेश्वर धाम की कथा को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि उनके पास बागेश्वर धाम के विवाद से जुड़ा एक वीडियो है, जिसे वो जल्द वायरल करेंगे। इस बीच तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम का विरोध करने अपनी पार्टी की 'निजी सेना' यानी यूथ विंग को ट्रेंड कर दिया है।