भागलपुर की Shocking घटना: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के कुछ देर बाद ही दूल्हे का हार्ट हो गया ब्लास्ट

Published : May 05, 2023, 08:17 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 08:20 AM IST

बिहार के भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना एरिया के मिरजानहाट में शादी में ही दूल्हे की हार्ट फेल हो जाने से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 3 मई की रात सिंदूरदान के बाद जब दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ घंटे बाद यह घटना हुई।

PREV
15

भागलपुर. बिहार के भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना एरिया के मिरजानहाट में शादी में ही दूल्हे की हार्ट फेल हो जाने से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 3 मई की रात सिंदूरदान के बाद जब दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ देर बाद बाथरूम से लौटकर दूल्हा कुर्सी पर बैठा और फिर अचेत होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत मायागंज स्थित JLNMCH लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खंजरपुर के झौवा कोठी निवासी 31 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप प्रकाश उर्फ विनीत की शादी झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले जन्मजय कुमार झा की बेटी 25 वर्षीय आयुषी से हो रही थी। शादी के तीन घंटे बाद ही दूल्हे  की मौत हो गई।

25

यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार सुबह मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक स्थित मातेश्वरी पैलेस में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनीत का हार्ट रपचर(heart rapture-हार्ट का फटना) हुआ था। उसके हार्ट की झिल्ली में चारों ओर खून भर गया था।

35

विनीत के पिता मुकुंद मोहन झार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह उसे बेहोशी जैसी लगी। बताया गया कि शादी के एक दिन पहले भी उसे सीने और गले में दर्द उठा था।

45

दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बदहवास होकर अस्पताल पहुंची। वो रोते हुए सुनी गई कि तुमको जाना ही था, तो मेरी जिंदगी में क्यों आए? डॉक्टरों के अनुसार, अगर पहले से ही बीमारी हो, तो जरा से प्रेशर से हार्ट फट जाता है।

यह भी पढ़ें-चर्चा में है 55 साल के 'बल्लू राम' की शादी, पहली बार फेसियल कराने पहुंचे सैलून, तो भीड़ लग गई, संत हो चुके थे, बन गए दूल्हा

55

दिलीप प्रकाश दिल्ली में जॉब करता था। सिंदूरदान के बाद चाय पीने से पहले दिलीप ब्रश करके लौटा था। इस मामले में किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें-बिहार के छपरा की गजब शादी-वरमाला के बीच साली ने जीजा को किया ऐसा कॉल कि रस्में बीच में छोड़ उससे लेने पड़ गए फेरे

Recommended Stories