हेलीकॉप्टर के क्रेज और सेल्फी के चक्कर में पिट गए भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के फैन्स, पुलिस ने जमकर बरसाए डंडे

बिहार में भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह के फैन्स पिट गए। भोजपुर में भागवत कथा के अंतिम दिन पवन सिंह अपनी प्रस्तुति देने आए थे। इसी दौरान भारी भीड़ ने उनका हेलीकॉप्टर घेर लिया। फैन्स उनके साथ फोटो और सेल्फी लेना चाहते थे।

Contributor Asianet | Published : May 4, 2023 6:30 AM IST / Updated: May 04 2023, 12:27 PM IST
19

भोजपुर. बिहार में भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह के फैन्स पिट गए। भोजपुर में भागवत कथा के अंतिम दिन पवन सिंह अपनी प्रस्तुति देने आए थे। इसी दौरान भारी भीड़ ने उनका हेलीकॉप्टर घेर लिया। फैन्स उनके साथ फोटो और सेल्फी लेना चाहते थे। लेकिन बेकाबू भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। 

29

जब भीड़ नहीं मानी, तब पुलिस ने लाठी चार्ज करके उसे खदेड़ दिया। हालात यह तक बन गए थे कि लोग बांस पर चढ़कर पवन सिंह के सम्मान में नारेबाजी कर रहे थे।

39

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के लाठीचार्ज के कारण बड़ी संख्या में लोगों को चोटें आईं।

49

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पहले पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर दूर जाने को कहा था।

59

पवन सिंह के फैन्स पर लाठीचार्ज का मामला मीडिया में छाया हुआ है।

69

भोजपुर जिले के लभुआनी गांव में मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 28 अप्रैल को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

79

भोजपुर सिंगर पवन सिंह ने कार्यक्रम के अंतिम दिन 3 मई को यहां पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने भंडारे में जाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। इसके बाद मंच पर कार्यक्रम दिया।

89

मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भागवत कथा में स्वामी रामभद्राचार्य जी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-बिहार के छपरा की गजब शादी-वरमाला के बीच साली ने जीजा को किया ऐसा कॉल कि रस्में बीच में छोड़ उससे लेने पड़ गए फेरे

99

कार्यक्रम में पवन सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उन्होंने मंच से अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें-मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन की 'सीक्रेट मैरिज'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos