बिहार के सीतामढ़ी में शादी से लौट रही फैमिली के ऑटो को ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी कि 7 लोग बुरी तरह कुचलकर मर गए

Published : May 04, 2023, 06:29 AM ISTUpdated : May 04, 2023, 07:28 AM IST

ये तस्वीरें बिहार के सीतामढ़ी में एक बेकाबू ट्रक के एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचलने के बाद की हैं। ट्रक ने एक ऑटो को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसमें सवार लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग एक शादी से लौट रहे थे।

PREV
17

सीतामढ़ी. ये तस्वीरें बिहार के सीतामढ़ी में एक बेकाबू ट्रक के एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचलने के बाद की हैं। ट्रक ने एक ऑटो को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसमें सवार लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग एक शादी से लौट रहे थे। हादसा बुधवार देर रात को हुआ था। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क जाम करके ट्रक को आग में फूंक डाला। मौके की नजाकत को देखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई है।

27

पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार पुपरी हरपुरवा के रहने वाले मोहम्मद जावेद का परिवार एक शादी से वापस अपने गांव बरसिया लौट रहा था, तभी ये हादसा हुआ।

37

ऑटो में 12 लोग बैठे थे। इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

47

इनकी मौत-सूफियान (11 साल), अफजल (18 साल), इमामुद्दीन (11साल), मुजफ्फरपुर की सायिका (1 साल), ड्राइवर मोहम्मद बदरे आलम (40) और उनका बेटा मोहम्मद अफसर।

ये घायल-मेहजबी-21, राजिया खातून-30, अफिया-14, मो. असरफूल-10, शाहिदा खातून-35, अल्तमस-15 और आफरीन खातून।

57

पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम 5.50 बजे सीतामढ़ी की तरफ खाली ट्रक आ रहा था। तभी पुपरी की तरफ से आ रहे ऑटो को उसने टक्कर मार दी।

67

एक आफिसियल प्रेस रिलीज के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें-भीड़ में मौत बनकर दौड़ी क्रेन, पीछे लिखा था शेरनी-इंदौर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत देखकर कांप उठे लोग, देखें PHOTOS

Recommended Stories