बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के वक्त घर में लगी आग, 4 बच्चे जिंदा जले, 5 बुरी तरह झुलसे, मिस्ट्री बनी कैसे और क्यों हुआ हादसा?‌

Published : May 02, 2023, 08:43 AM ISTUpdated : May 02, 2023, 09:02 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात एक घर में आग लगने से एक ही फैमिली के 4 मासूम जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे में 5 अन्य बच्चों सहित 6 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर है। इन्हें SKMCH में भर्ती कराया गया है। 

PREV
18

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात एक घर में आग लगने से एक ही फैमिली के 4 मासूम जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे में 5 अन्य बच्चों सहित 6 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर है। इन्हें SKMCH में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था। आग की वजह सामने नहीं आ पाई है।

28

आग लगने की घटना सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत में रहने वाले नरेश राम के यहां हुई। परिवार खाना खाकर सो चुका था, तभी आग लगी।

38

आग लगने के बाद पूरा परिवार जान बचाने भागा। लेकिन 4 मासूम आग में फंसकर रह गए और वे जिंदा जल गए।

48

हालांकि गांववालों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। बाद में सूचना मिलने पर SDM, DSP टाउन, सहित कई थानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

58

छह से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक जान और माल का नुकसान हो चुका था।

68

आग में झुलसे मुकेश राम ने पुलिस को बताया कि जब सब लोग सभी सो रहे थे, तभी आग लग गई। सब लोग पानी लाकर आग बुझाने में लग गए, लेकिन आग तेजी से भड़क उठी थी।

78

आग में मरने वालों की पहचान नरेश राम की 17 साल की बेटी सोनी कुमारी, 12 साल की अमृता कुमारी, 8 साल की कविता कुमारी और 6 साल की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में फिर होश उड़ाने वाला हादसा, खौलते सूप की कड़ाही में गिरा स्टूडेंट, मदुरै में उबलती खीर में गिरकर हुई थी शख्स की मौत

88

आगजनी में राकेश राम की 30 वर्षीय पत्नी बेबी देवी, 8 महीने का बेटा प्रकाश कुमार, 4 साल का बेटा आकाश, 7 साल का विकास कुमार घायल हैं। मुकेश राम का 10 साल का बेटा किशन कुमार, 17 साल की बेटी मनीषा भी आग में बुरी तरह झुलस गए। SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि नरेश तीन भाई है। सबसे बड़ा नरेश, मझला राकेश और छोटा मुकेश। तीनों मजदूरी करते हैं और साथ में रहते हैं। नरेश साले के साथ दिल्ली में रहता है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना गैस लीक कांड-30 सेकंड में खड़े-खड़े गिरकर मरने लगे थे लोग, पुलिसवाले बचाने पहुंचे, तो वे भी बेहोश हो गए

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories