- Home
- States
- Madhya Pradesh
- भीड़ में मौत बनकर दौड़ी क्रेन, पीछे लिखा था शेरनी-इंदौर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत देखकर कांप उठे लोग, देखें PHOTOS
भीड़ में मौत बनकर दौड़ी क्रेन, पीछे लिखा था शेरनी-इंदौर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत देखकर कांप उठे लोग, देखें PHOTOS
इंदौर में मंगलवार शाम एक क्रेन के अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलों पर चढ़ने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। बाणगंगा थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने न मीडिया को बताया कि पुल से नीचे उतरते समय एक क्रेन ने दो मोटरसाइकिलों को कुचल दिया।

इंदौर. ये तस्वीरें इंदौर में हुए क्रेन हादसे की भीषणता को दिखाती है। यहां मंगलवार शाम एक क्रेन के अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलों पर चढ़ने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। बाणगंगा थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने न मीडिया को बताया कि पुल से नीचे उतरते समय एक क्रेन ने दो मोटरसाइकिलों को कुचल दिया। कहा जा रहा है कि क्रेन के ब्रेक फेल हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
मौक पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना में घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रितेश किशोर (16), शरद किशोर (6), राज चंगीराम (13) और सुनील परमार (56) के रूप में हुई है।शारदा किशोर (40) है। उसका पैर टूट गया है। मृतकों में रितेश और शरद दोनों सगे भाई हैं। शारदा इनकी मां है।
(तस्वीरें क्रमश: शरद, रितेश, राज और शारदा)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक कार ने क्रेन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके बाद क्रेन ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
शारदा और उनके दोनों बेटे और बहन का बेटा एक ही बाइक पर थे। ये एक ही बाइक पर शादी से आ रहे थे। राज के हाथों में मेहंदी से उसका नाम लिखा था, जिससे पहचान हुई।
बाणगंगा क्षेत्र के नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन से इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।
हादसे के बाद बाइक क्रेन के नीचे बुरी तरह फंस गई थी।
पुलिस ने शुक्ला ब्रदर्स की क्रेन के ड्राइवर अनीस खान को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल में भर्ती शारदा। पुलिस का तर्क है कि क्रेन के ब्रेक फेल नहीं हुए थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।