- Home
- States
- Bihar
- धमकियों के बीच बिहार पहुंचने वाले हैं बागेश्वर धाम, सिक्योरिटी में लगाए जाएंगे 300 पुलिसवाले, पढ़िए विवाद क्या है?
धमकियों के बीच बिहार पहुंचने वाले हैं बागेश्वर धाम, सिक्योरिटी में लगाए जाएंगे 300 पुलिसवाले, पढ़िए विवाद क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
पटना. बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक होने जा रही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा की कथा मीडिया की सुर्खियों में है। खासकर बिहार में बागेश्वर धाम की एंट्री से राजनीति बवाल भी मचा हुआ है। लगातार धमकियों के मद्देनजर बागेश्वर धाम को बिहार में स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाएगा। उनके कार्यक्रम में 300 जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यानी उनकी सिक्योरिटी के लिए चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे।
12 मई को कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा। नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर होने जा रहे इस भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।
कलश यात्रा में 7500 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। इनका निर्माण हो चुका है। पंडाल, टेंट लंगर, पार्किंग, टेम्परेरी टॉयलेट, पेयजल आदि का इंतजाम किया जा रहा है।
नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के मुताबिक, जिला प्रशासन से करीब 300 पुलिस बल मांगा गया है। इनमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे।
कथा स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों दिशाओं में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने पार्किंग बनाई जा रही हैं।
बता दें कि बिहार के मंत्री तेजप्रताप के बाद एजुकेशन मिनिस्टर चंद्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा को धमकी दी थी कि अगर वे वहां आकर धर्म के नाम पर 'गंदा' काम करेंगे, उनका हश्र भी लालकृष्ण आडवाणी की तरह होगा। आडवाणी भी जेल गए थे और लोग जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती दे चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने कुछ युवकों को ट्रेनिंग दे रखी है कि जैसे ही वे एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उनका विरोध होगा।
13 मई से 14 मई तक शाम 4 से 7 बजे तक श्रीहनुमंत कथा होगी। भजन भी होंगे। मनोज तिवारी भी 14 मई को अपनी प्रस्तुति देंगे। (File Photo)