सनकी पति की हैवानियत: स्कूटी पर पत्नी का शव रखकर लगाने जा रहा था ठिकाने...समय का फेर देखिए पहुंच गया थाने

बिहार के बांका में एक सनकी पति की हैवानियत सामने आई है। पहले उसने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। मौत को खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया, उसमें नाकाम रहने पर लाश को ठिकाने लगाने की सोची और स्कूटी पर शव लादकर निकल पड़ा।

बांका। बिहार के बांका में एक सनकी पति की हैवानियत सामने आई है। पहले उसने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। मौत को खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया, उसमें नाकाम रहने पर लाश को ठिकाने लगाने की सोची और स्कूटी पर शव लादकर निकल पड़ा। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने खदेड़ लिया। घबराहट में वह शव को ठिकाने लगाने के बजाए खुद को बचाने के लिए थाने पहुंच गया। बाराहट थाना परिसर में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाभी के साथ पकड़ा रंगे हाथ तो पति ने की पिटाई

Latest Videos

मृतका टाउन थाना इलाके के सुढ़ाकोल महुआडीह के रहने वाले संजय दास की पत्नी शिल्पी कुमार है। बताया जा रहा है कि संजय दास के अवैध संबंध अपनी भाभी से थे। उनकी पत्नी इसका विरोध करती थी। शनिवार देर रात उनकी पत्नी शिल्पी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनका विरोध करने लगी। इसी बात पर संजय अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पत्नी की मौत को खुदकुशी का रूप देने का किया प्रयास

पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की। उसकी लाश को फंदे से लटकाया। पर उसमें नाकाम रहा। फिर उसने लाश को ठिकाने लगाने की सोची और स्कूटी पर लाश रखकर चल दिया। ग्रामीणों ने जब यह देखा कि वह स्कूटी पर अपनी पत्नी की लाश लादकर जा रहा है तो स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ लिया। उनसे बचने के लिए वह थाने की तरफ चला गया।

पति और भतीजा पुलिस हिरासत में

शिल्पी के परिजनों को जब वारदात की जानकारी हुई तो वह लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। बहरहाल, पुलिस ने संजय और उसके भतीजे सुजल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध संबंध और घरेलू कलह के चलते यह वारदात हुई है। मामले में तफ्तीश की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।