बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC) के फार्मोकोलोजी डिपार्टमेंट के लापता HOD डॉक्टर संजय कुमार की पुलिस तलाश कर रही है। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC) के फार्मोकोलोजी डिपार्टमेंट के लापता HOD डॉक्टर संजय कुमार की पुलिस तलाश कर रही है। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि संजय कुमार गांधी सेतु पर खुद अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल निकले हैं।
पास ही बन रहे पुल का काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में यह रिकार्ड हुआ है। उनकी पत्नी डाक्टर सलोनी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर हैं। बुधवार शाम करीब 7:42 बजे उनकी अपने पति से बात हुई थी। उसके बाद उनका संपर्क नहीं हो सका है। बता दें कि पुलिस ने उनकी गाड़ी गांधी सेतु से बरामद की थी।
थोड़ी देर कार में ही बैठे रहे
संजय कुमार इस फुटेज में अंतिम बार दिखे। गांधी सेतु पर पहुंचकर उन्होंने अपनी गाड़ी यू टर्न लेकर खड़ी की। थोड़ी देर कार में ही बैठे रहे, फिर बाहर निकलकर कार को लॉक किया और पैदल हाजीपुर की तरफ चल पड़े।
निर्माण करने वाली कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड
आपको बता दें कि बीते एक मार्च की शाम 7:09 बजे डॉ. संजय कुमार कार से अकेले ही कंकड़बाग स्थित अपने घर से निकले थे। शाम 7:32 बजे उनकी कार धनुकी मोड़ के रास्ते गांधी सेतु जाने वाली रूट पर आई। इसके बाद वह पैदल ही हाजीपुर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गया घाट में एक नए पुल का निर्माण चल रहा है। निर्माण काम कर रही कम्पनी ने उस जगह पर कई कैमरे लगा रखे हैं। यह पूरी घटना उन्हीं के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है।
पत्नी से की थी बात
कार खड़ी करने के बाद डॉ. संजय कुमार थोड़ी देर कार में बैठे रहे। उसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और 26 सेकंड उनसे बात की। पुलिस ने जब डॉ. संजय की कॉल डिटेल खंगाली तो यह जानकारी सामने आई। उनकी पत्नी द्वारा दो मार्च को दर्ज कराई गई एफआईआर में भी इसका जिक्र है।