Viral Video: विषैले सांप को प्रेमिका की तरह "किस" कर रहा था शराबी, अंजाम जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Published : Mar 04, 2023, 07:10 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 07:11 PM IST
nawada news viral video drunk youth playing and kissing snake died by snake bite

सार

बिहार के नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नेश में धुत एक शख्स सांप को दबोचे हुए उसे बार-बार किस कर रहा है। सांप को गले में लपेट कर घूम रहा है। इस बीच सांप ने कब डस लिया, शख्स को पता ही नहीं चला।

नवादा। बिहार के नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नेश में धुत एक शख्स सांप को दबोचे हुए उसे बार-बार किस कर रहा है। सांप को गले में लपेट कर घूम रहा है। इस बीच सांप ने कब डस लिया, शख्स को पता ही नहीं चला। आसपास मौजूद लोग चीख पुकार मचाते हैं, पर शख्स पर उसका कोई असर नहीं पड़ता। उसी बीच शख्स ने सांप को छोड़ दिया। पर उसके बाद जो हुआ, वह जानकर आप सहम जाएंगे। शख्स जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा, उसकी मौत हो गई। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने शख्स की हरकतों का वीडियो बना लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आसपास से आ रही थी रोने की आवाज

मृत व्यक्ति की पहचान नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले दिलीप यादव के रूप में हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप शराब के नशे में सांप को पकड़े हुए है, कभी वह सांप को अपने गले में डालता है तो कभी उसे किस करता है। आसपास मौजूद लोगों की चीख और रोने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है। लोग उसे ऐसा करने से मना कर रहे हैं। उधर शख्स को सांप के साथ खिलवाड़ करने में मजा आ रहा था। फिर वह शख्स सांप को लेकर मंदिर की तरफ लपकता है और सिर झुकाकर माफी मांगते हुए दिख रहा है। उस दौरान भी वह सांप को चूमता है।

 

 

विषधर ने कब डसा, शराबी को पता ही नहीं चला

वीडियो में दिख रहा है कि फिर दिलीप यादव जब पलटता है तो उसके आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है। शोर शराबे के बीच वह सांप को जमीन पर छोड़ देता है। वीडियो में सांप भी शराबी की पकड़ से छूटने के बाद छिपने के लिए जाते हुए दिख रहा है। अब तक शराबी का सांप से खिलवाड़ दिख रहा था। पर उसी खिलवाड़ के दौरान सांप ने दिलीप को कब डस लिया। दिलीप यादव खुद यह नहीं समझ सका।

अस्पताल में हो गई मौत

धीरे धीरे दिलीप पर सांप के जहर का असर होना शुरु हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ता है। आसपास मौजूद लोग भी समझ जाते हैं कि ऐसा सांप के डसने की वजह से हुआ है। युवक को इलाज के लिए गोविंदपुर अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। उसके बाद भी शराब के नशे में धुत होकर लोगों की मौतें हो रही हैं। शराबबंदी के बाद भी बिहार में घट रही इस तरह की घटनाओं से लोग सदमे में है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान