Viral Video: विषैले सांप को प्रेमिका की तरह "किस" कर रहा था शराबी, अंजाम जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

बिहार के नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नेश में धुत एक शख्स सांप को दबोचे हुए उसे बार-बार किस कर रहा है। सांप को गले में लपेट कर घूम रहा है। इस बीच सांप ने कब डस लिया, शख्स को पता ही नहीं चला।

Rajkumar Upadhyay | Published : Mar 4, 2023 1:40 PM IST / Updated: Mar 04 2023, 07:11 PM IST

नवादा। बिहार के नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शराब के नेश में धुत एक शख्स सांप को दबोचे हुए उसे बार-बार किस कर रहा है। सांप को गले में लपेट कर घूम रहा है। इस बीच सांप ने कब डस लिया, शख्स को पता ही नहीं चला। आसपास मौजूद लोग चीख पुकार मचाते हैं, पर शख्स पर उसका कोई असर नहीं पड़ता। उसी बीच शख्स ने सांप को छोड़ दिया। पर उसके बाद जो हुआ, वह जानकर आप सहम जाएंगे। शख्स जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा, उसकी मौत हो गई। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने शख्स की हरकतों का वीडियो बना लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आसपास से आ रही थी रोने की आवाज

मृत व्यक्ति की पहचान नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले दिलीप यादव के रूप में हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप शराब के नशे में सांप को पकड़े हुए है, कभी वह सांप को अपने गले में डालता है तो कभी उसे किस करता है। आसपास मौजूद लोगों की चीख और रोने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है। लोग उसे ऐसा करने से मना कर रहे हैं। उधर शख्स को सांप के साथ खिलवाड़ करने में मजा आ रहा था। फिर वह शख्स सांप को लेकर मंदिर की तरफ लपकता है और सिर झुकाकर माफी मांगते हुए दिख रहा है। उस दौरान भी वह सांप को चूमता है।

 

 

विषधर ने कब डसा, शराबी को पता ही नहीं चला

वीडियो में दिख रहा है कि फिर दिलीप यादव जब पलटता है तो उसके आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है। शोर शराबे के बीच वह सांप को जमीन पर छोड़ देता है। वीडियो में सांप भी शराबी की पकड़ से छूटने के बाद छिपने के लिए जाते हुए दिख रहा है। अब तक शराबी का सांप से खिलवाड़ दिख रहा था। पर उसी खिलवाड़ के दौरान सांप ने दिलीप को कब डस लिया। दिलीप यादव खुद यह नहीं समझ सका।

अस्पताल में हो गई मौत

धीरे धीरे दिलीप पर सांप के जहर का असर होना शुरु हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ता है। आसपास मौजूद लोग भी समझ जाते हैं कि ऐसा सांप के डसने की वजह से हुआ है। युवक को इलाज के लिए गोविंदपुर अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। उसके बाद भी शराब के नशे में धुत होकर लोगों की मौतें हो रही हैं। शराबबंदी के बाद भी बिहार में घट रही इस तरह की घटनाओं से लोग सदमे में है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज