शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर करवा दी जबरन शादी- प्रेमी ने कहा अब बस

Published : Jul 14, 2025, 11:25 AM IST
sindoor filled with maang

सार

Bhagalpur News: भागलपुर में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन शादी करवा दी। महिला 7 साल से प्रेमी संग रहना चाहती है, लेकिन युवक तैयार नहीं। अब पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है।

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के कजराली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार की रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। महिला पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां भी है। लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया और जबरन उनकी शादी करवा दी।

महिला ने दावा किया कि उसका युवक के साथ पिछले सात सालों से प्रेम संबंध है और दोनों की एक बेटी भी है। वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है। वहीं, युवक महिला को अपने साथ रखने को तैयार नहीं था। जब युवक ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया, तो महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मां भी प्रेमी के साथ बेटी को भेजने के लिए तैयार

पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कजराली थाने ले आई। पूछताछ के दौरान महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 5 साल पहले बांका जिले में हुई थी, लेकिन वह ससुराल में कम और मायके में ज्यादा रहती थी, जिससे दामाद नाराज हो गया और उसे रखने से इनकार कर दिया। अब महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसकी मां भी अपनी बेटी और नातिन के भविष्य को लेकर चिंतित है और अपनी बेटी को प्रेमी के साथ भेजने को तैयार है।

ये भी पढ़ें- Voter List Revision: पालीगंज में 61 कर्मियों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

थाने में लड़के से भरवाया गया बांड

महिला का कहना है कि चूंकि वे सात साल से प्रेम संबंध में हैं, इसलिए अब वह अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। इस मामले में कजराली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में दोनों से बांड भरवाकर युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इस प्रेम त्रिकोण को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- BJP नेता गुरु प्रकाश पासवान ने खोले राज्य सरकार के राज, बताया कैसी है बिहार में कानून-व्यवस्था

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी