मुझे मार देंगे ये लोग...जमीन कारोबारी की हत्या से पहले का वीडियो वायरल, सामने आए BJP नेता समेत 7 नाम

Published : Jul 14, 2025, 10:44 AM IST
bihar land dealer Vasim Khan murder

सार

अगर मेरी हत्या हो जाए तो ये 7 लोग जिम्मेदार होंगे…” बिहार के सीतामढ़ी में वसीम उर्फ पुटू खान ने मौत से एक दिन पहले रिकॉर्ड किया चौंकाने वाला वीडियो! अब वायरल हो रहा है पूरा सच – जानिए किन लोगों पर लगे हत्या के आरोप…

Bihar businessman murder case: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ज़मीन कारोबारी वसीम खान उर्फ पुटू खान की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अब एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुटू खान ने अपनी संभावित हत्या के लिए BJP नेता समेत 7 लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया है। यह वीडियो उन्होंने अपनी हत्या से ठीक एक दिन पहले रिकॉर्ड किया था।

वायरल वीडियो में किए 7 लोगों के नाम उजागर 

करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में वसीम खान स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए देवेंद्र साह (भाजपा नेता), असगर हुसैन अंसारी (पूर्व मुखिया), नसीर अहमद उर्फ लाल (पूर्व लोजपा प्रत्याशी), धनंजय कुमार, अजीजुर्रहमान खान उर्फ अजीज, एजाज साह और विमलेश कुमार झा जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कई दिनों से धमकियां मिल रही हैं और प्रशासन ने कोई सुरक्षा नहीं दी।

 

 

हत्या के बाद भड़का जन आक्रोश

शनिवार को हुई इस हत्या के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। लोगों ने मेहसौल चौक को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर रोष जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

 

 

FIR दर्ज, नामजद सातों आरोपियों की तलाश में छापेमारी 

मृतक के परिजनों ने नगर थाने में सभी सातों लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है और वीडियो की तकनीकी जांच भी कर रही है। एसपी स्तर पर जांच की निगरानी हो रही है।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल 

इस घटना ने बिहार, खासकर सीतामढ़ी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत और नाराज़गी का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि जब किसी व्यक्ति ने खुद अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी, फिर भी प्रशासन ने उसे सुरक्षा क्यों नहीं दी?

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी