
भागलपुर. अपने अजीबो-गरीब फैशन के कारण चर्चा में रहने वालीं मॉडल उर्फी जावेद अकसर विवादों में भी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ाया जाता है, लेकिन उनके भी कई दिलचस्प फैन्स हैं। बिहार के भागलपुर में उर्फी जावेद का एक बड़ा फैन मिला है। इसे लोग 'उर्फी का भाई' कहकर पुकार रहे हैं। ये हैं 25 साल के पढ़े-लिखे बृजेश कुमार।
विवादास्पद मॉडल उर्फी जावेद भागलपुरिया फैन बृजेश की कहानी
भागलपुर के बृजेश कुमार सोमवार को अखबारों से बनी ड्रेस पहनकर सड़कों पर ठुमके लगाते निकले। जब वे सड़क से जा रहे थे, तो लोग मुड़-मुड़कर उन्हें देख रहे थे। कुछ हैरान थे, कुछ हंस रहे थे। कुछ खड़े होकर तमाशा देखने लगे।
बृजेश कुमार ने बीएड किया हुआ है। उन्होंने काफी नौकरी ढूंढ़ी, लेकिन नहीं मिली। अब वे अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। बृजेश कुमार बिंदास अंदाज में कहते हैं कि उन्हें उर्फी जावेद का डांस और स्टाइल बहुत पसंद आता है।
उर्फी जावेद की फैशन स्टाइल और फैन्स की दीवानगी
बृजेश ने अखबारों से यह कास्टयूम खुद तैयार की। उर्फी जावेद की तरह की फुल कॉन्फिडेंस के साथ बृजेश सड़क पर निकल पड़े। बृजेश ने कहा कि उर्फी का कॉन्फिडेंस उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
बृजेश टीन एज से ही मॉडलिंग की दुनिया में जाने का शौक रखते आए हैं। स्कूल-कॉलेजों में मॉडलिंग के छोटे-छोटे किरदार किए। जब लोगों ने सराहा, तो कॉन्फिडेंस बढ़ता गया। बृजेश अकसर टीवी और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद को फॉलो करते हैं। अब वे इसी तरह के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं।
उर्फी जावेद की तरह लोगों ने बृजेश को ट्रोल किया
यह अलग बात है कि उर्फी जावेद की तरह बृजेश को भी लोगों ने ट्रोल किया। उनकी मजाक उड़ाया। बृजेश ने कहा कि वे एक बड़ा मॉडल बनना चाहते हैं। इसके लिए कुछ भी करेंगे।
बता दें कि उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा उनके अजीबो-गरीब फैशन के कारण चर्चा मिली। हाल में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की वीडियो शेयर की थी। इसमें वे पेड़ की छाल से बनी ड्रेस पहने दिखीं।
यह भी पढ़ें
जरा हटके जरा बचके-जयपुर में फुल मस्ती में दिखे सारा-विक्की
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।