पप्पू यादव धमकी केस में बड़ा ट्विस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

Published : Dec 04, 2024, 03:02 PM IST
pappu yadav

सार

पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के ही कुछ लोगों ने उसे धमकी देने के लिए कहा था। इस खुलासे के बाद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है।

पूर्णिया न्यूज: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव लगातार राजनीतिक सुर्खियां बटोर रहे हैं. पप्पू यादव जब से सांसद बने हैं और जब से उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया है, तब से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले को लेकर पप्पू यादव ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी. यहां तक ​​कि उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सेक्योरिटी बढ़ाने की मांग की थी.

मामले में हुआ खुलासा

वहीं, मंगलवार को पूर्णिया एसपी ने इस मामले में एक खुलासा किया है. पुलिने इस मामले में एक व्यक्ति को भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि सांसद के कुछ लोगों ने उसे वीडियो बनाकर पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए धमकाने के लिए कहा था. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपी पहले जन अधिकार पार्टी (JP) से जुड़ा था, जिसका पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में विलय कर दिया था. बताएं आपको कि पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है.

पप्पू यादव भड़के

युवक ने पुलिस को यहां तक ​​बताया कि उसे पैसे दिए गए थे. उसे पार्टी में पद का लालच भी दिया गया था. पूर्णिया एसपी ने खुलासा किया था कि आरोपी सांसद का करीबी है और पार्टी का सदस्य भी है. पुलिस के इस खुलासे के बाद पप्पू यादव पूरी तरह से आपे से बाहर हो गए. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. इसके अलावा इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों से कराई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

CHO Exam Cancelled: बिहार में CHO Exam पेपर लीक मामले में 37 गिरफ्तर

शादी में नागिन डांस...अचानक पहुंची पुलिस...40 बाराती गिरफ्तार, जानें क्यों?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान