मिलिए उस शख्स से जिसने सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने भोजपुर के रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया है। मिलिए इस शख्स से, जो पप्पू यादव को धमकी देकर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। 

पूर्णिया। गैंगस्टर से नेता बने सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाला शख्स खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बता रहा है। धमकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिले के डुमरिया गांव से 21 वर्षीय आरोपी रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

कब का है धमकी का मामला?

पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए आरोपी ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर जान से मार दिया जाएगा। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की बिहार टीम का मेंबर बताया था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और धमकी देने के पीछे उसकी मंशा अब तक अस्पष्ट है।

Latest Videos

कौन है रामबाबू यादव, क्या है फैमिली बैकग्राउंड?

रामबाबू यादव डुमरिया गांव निवासी रामेश्वर राय का बेटा है। उसके पिता किसान और मां कुशल गृहणी हैं। उसकी मां गीता देवी ने बताया कि रामबाबू तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा है और 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है। इसके बाद वह गलत संगति में पड़ गया। अपराधियों और नशेड़ियों के साथ रहने लगा। मां ने दुख जताते हुए कहा कि रामबाबू नशे की लत और अपराध की दुनिया में खो गया है।

पुलिस की अब तक की जांच में क्या मिला?

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है, लेकिन शुरुआती जांच में यह बात साबित नहीं हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी गिरोह का हिस्सा है या उसने केवल डराने के लिए ऐसा दावा किया।

लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी करने के बाद लगातार मिल रहीं पप्पू यादव को धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब पूर्णिया के सांसद को धमकी मिली हो। कुछ समय पहले पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को सार्वजनिक रूप से खत्म करने की कसम खाई थी। इसके बाद से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने भी एक व्यक्ति को इसी मामले में गिरफ्तार किया था।

सांसद ने कहा, हम धमकियों से डरने वाले नहीं

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और बिहार में अपराधियों और नशे के कारोबार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की है कि ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस की सतर्कता

 पूर्णिया पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि रामबाबू के साथ और कौन लोग शामिल हो सकते हैं और उसके पीछे कौन है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
'वादा नहीं हुआ पूरा, अन्नदाता पर चली लाठियां' कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब #Shorts
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?