100 यूनिट मुफ्त बिजली पर सियासत गरम! तेजस्वी की नकल या नीतीश का वादा?

Published : Jul 12, 2025, 04:30 PM IST
Bihar CM Nitish Kumar

सार

Bihar Chunav 2025: बिहार सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर विचार कर रही है। इस फैसले पर राजनीतिक दलों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है, जहाँ जदयू इसे विकास का प्रतीक बता रही है, वहीं राजद इसे तेजस्वी यादव की नकल बता रही है।

Bihar Politics: बिहार सरकार राज्य की जनता को एक और तोहफा देने जा रही है जहां 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिस पर अगली कैबिनेट में मुहर लग सकती है। सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। जेडीयू ने कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि बिजली आएगी। मंदिरों, कब्रिस्तानों, गिरजाघरों में भी बिजली पहुंचाई गई। साल 2012 में नीतीश कुमार ने संकल्प लिया था कि अगर बिजली की स्थिति नहीं सुधारी तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा।

 घर-घर में नीतीश कुमार के विकास की कहानी

उन्होंने कहा कि घर-घर में नीतीश कुमार के विकास की कहानी है, हम बिजली में सब्सिडी देते हैं, हमारे यहां एक भी खदान नहीं है, फिर भी दे रहे हैं, जब खदान थी तो चारा घोटाले के लुटेरे घर-घर लालटेन जलाते थे, हमने बिजली दी। अगर सरकार कोई औपचारिक फैसला लेती है तो उसका स्वागत है। जो लोग सोचते हैं कि विकास नहीं हुआ है, वे घरों से बल्ब हटा दें, बिजली हटा दें और लालटेन टांग दें।

तेजस्वी के नक्शेकदम पर चलने को मजबूर है बिहार सरकार

राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजस्वी के नक्शेकदम पर चलने को मजबूर हो गई है। तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी। यह नकलची सरकार है और अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर रही है। जब तेजस्वी जी की साड़ी योजना सबको पसंद आ रही है, तो नीतीश जी को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का हर तरह से विकास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बिहार में सियासी सफाई शुरू? 17 पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, क्या होगा अगला कदम?

बिहार की जनता के लिए लगातार हो रहा विकास

भाजपा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता के लिए लगातार विकास कर रही है। लोगों का जीवन कैसे आसान बनाया जाए और उनका बोझ कैसे कम किया जाए? हाल के दिनों में बिजली की मांग बढ़ी है और उत्पादन भी बढ़ा है। सरकार जो फैसला लेने जा रही है, वह ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: छठी पास पवन सिंह बोले- तेजस्वी मेरे आदर्श..., प्रशांत किशोर की एक बात लगी है बुरी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान