कौन हैं आरा की रिंकू देवी? जिनको मिला है राष्ट्रपति के साथ डिनर करने का मिला मौका

Published : Aug 04, 2025, 10:32 PM IST
Rinku Devi Aara President Dinner

सार

Rinku Devi Aara President Dinner:भोजपुर जिले की रिंकू देवी को राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया है। उन्हें यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्कृष्ट आवास निर्माण के लिए मिला है। रिंकू देवी हनुमान टोला धरहरा की निवासी हैं।

Bihar News: भोजपुर ज़िले के आरा नगर निगम की रिंकू देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। रिंकू देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए यह सम्मान मिला है। वह राज्य भर में नगर निकाय क्षेत्र की दूसरी महिला हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुभोजपुर जिले के आरा नगर निगम की रिंकू देवी को राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया है। उन्हें यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्कृष्ट आवास निर्माण के लिए मिला है। रिंकू देवी हनुमान टोला धरहरा की निवासी हैं और आंगनवाड़ी सहायिका हैं। इस सम्मान से पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है।आ है। रिंकू देवी को 15 अगस्त को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

आंगनवाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत हैं रिंकू देवी

लाभार्थी रिंकू देवी पति दूधनाथ चौधरी हनुमान टोला धरहरा वार्ड संख्या 33 की निवासी हैं, जो स्वयं आंगनवाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत हैं। रिंकू देवी ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मुझे मिला है, यह मेरे लिए गौरव का क्षण है। पूरा मोहल्ला मेरे साथ खुश है।"

राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण पाकर रिंकू देवी खुश

आमंत्रण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रिंकू देवी ने कहा कि 'हमें 15 अगस्त 2025 को भारतीय डाक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमें उनके साथ भोजन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में हमें आवास योजना का लाभ मिला। मकान निर्माण में मैंने आवास योजना के दो लाख रुपए और सभी मानकों के अनुसार कुछ राशि खर्च करके मकान का निर्माण करवाया। इस प्रकार का सम्मान मिलना यह सिद्ध करता है कि अच्छे कार्य का परिणाम सदैव अच्छा ही होता है।'

ये भी पढ़ें- भाकपा-माले विधायक महानंद सिंह भेजे गए जेल, जहानाबाद कोर्ट का बड़ा आदेश, जानिए पूरा मामला

'रिंकू देवी का नाम सूची में आना आरावासियों के लिए गौरव की बात'

नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य के सभी नगर निकायों में केवल दो लाभार्थियों का चयन हुआ था, जिसमें आरा नगर निगम से रिंकू देवी और पटना के मसौढ़ी नगर निगम से सविता देवी शामिल हैं। इस सूची में आरा नगर निगम का नाम आना सभी आरावासियों के लिए गौरव की बात है। रिंकू देवी को मानकों के अनुरूप आवास निर्माण तथा विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चयनित किया गया है।

ये भी पढ़ें- विदेश में रह रहे बिहारी अब डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे और क्या है प्रॉसेस?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान