भाकपा-माले विधायक महानंद सिंह भेजे गए जेल, जहानाबाद कोर्ट का बड़ा आदेश, जानिए पूरा मामला

Published : Aug 04, 2025, 09:51 PM IST
CPI-ML MLA from Arwal Mahanand Singh

सार

Jehanabad court MLA news: अरवल से भाकपा-माले विधायक महानंद सिंह को जहानाबाद कोर्ट ने 24 साल पुराने एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह मामला 2001 में नगर थाने में दर्ज सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ा है। 

CPIML MLA Mahanand Singh jailed: बिहार की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब अरवल से भाकपा-माले विधायक महानंद सिंह को 24 साल पुराने एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई सोमवार को जहानाबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनीश कुमार की अदालत में हुई, जब विधायक ने खुद अदालत में सरेंडर कर दिया।

किस मामले में विधायक महानंद सिंह को हुई जेल

यह मामला वर्ष 2001 का है, जब उनके खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 67/2001 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप दर्ज किया गया था। मामले की शुरुआती सुनवाई के दौरान विधायक ने एक बार जमानत ली थी, लेकिन उसके बाद वे अदालत में कभी पेश नहीं हुए। अदालत ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ समन, जमानती वारंट, गैर जमानती वारंट और अंत में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। इसके बावजूद जब वे पेश नहीं हुए तो उन्हें वर्ष 2022 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- विदेश में रह रहे बिहारी अब डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे और क्या है प्रॉसेस?

कोर्ट में किया सरेंडर

सोमवार को विधायक ने अचानक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिस पर अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। विधायक के जेल जाने की खबर से जहानाबाद और अरवल जिले की राजनीति में सनसनी फैल गई है। समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है, हालाँकि भाकपा-माले की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले ने एक बार फिर विधायकों की जवाबदेही और न्यायिक प्रक्रियाओं की गंभीरता को उजागर किया है। यह दर्शाता है कि कानून की नज़र में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह जनप्रतिनिधि ही क्यों न हो, कार्रवाई से बच नहीं सकता। आने वाले दिनों में इस मामले पर भाकपा-माले पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं महत्वपूर्ण होंगी।

ये भी पढ़ें- कौन हैं SHO शबाना आजमी, ऐसा क्या किया कि DIG ने तुरंत बैठा दी जांच?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान