
Anushka Singh Young Scientist India: औरंगाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मात्र 13 साल की उम्र में, उन्होंने न केवल प्रतिष्ठित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता में चयनित होने वाली बिहार की पहली लड़की होने का गौरव प्राप्त किया, बल्कि अखिल भारतीय स्तर पर 5वीं रैंक भी हासिल की। इस सफलता के साथ, अनुष्का ने सबसे कम उम्र की वैज्ञानिक बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी।
प्रतियोगिता के दौरान, अनुष्का को देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और हस्तियों से मिलने का अवसर मिला। इनमें आस्था झाला (एनालॉग एस्ट्रोनॉट, आका स्टूडियो), जया तारे (सीईओ, न्यूरिसन स्पेस), इसरो वैज्ञानिक, फ्रांसीसी वैज्ञानिक ह्यूजेस बोइटो और स्पेस किड्स इंडिया की सीईओ डॉ. केसन शामिल थीं।
सबसे गौरवशाली क्षण तब आया जब तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय मंच पर अनुष्का को विशेष सम्मान दिया। इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया, जो पूरे सभागार के लिए प्रेरणादायक था। इस उपलब्धि ने पूरे देश में बिहार का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी? PM Modi ने 'मन की बात' में बिहार की महिला का किया जिक्र
औरंगाबाद शहर के सतेंद्र नगर मोहल्ले की रहने वाली अनुष्का ने अपनी सफलता पर कहा, 'यह सिर्फ़ मेरी जीत नहीं, बल्कि पूरे बिहार, मेरे स्कूल और मेरे माता-पिता की जीत है। आज मैं यहां तक पहुंची हूं, तो इसका श्रेय मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ मेरे माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद को भी जाता है। मैं चाहती हूं कि आने वाले बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।'
ये भी पढ़ें- बाहुबली अनंत सिंह की JDU में एंट्री पक्की, नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद तय हुआ टिकट?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।