
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक महिला देवकी देवी का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे देवकी देवी ने सौर ऊर्जा की मदद से अपने गांव की तकदीर बदल दी। आज वह न सिर्फ़ अपने लिए, बल्कि अपने आस-पास के कई किसानों के लिए भी पानी का इंतजाम कर रही हैं। लोग उन्हें प्यार से 'सोलर दीदी' कहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। वही खेत, वही मेहनत, वही किसान, लेकिन अब मेहनत का फल पहले से कहीं ज़्यादा मिल रहा है। यह बदलाव सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों और चक्कियों की वजह से संभव हुआ है। देश के कई राज्यों में सैकड़ों सोलर मिलें लगाई गई हैं, जिनसे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ उनके चेहरों पर चमक भी आई है।
प्रधानमंत्री ने खास तौर पर बिहार की देवकी देवी का उदाहरण दिया और कहा कि उन्होंने सोलर पंप की मदद से अपने गांव की तकदीर बदल दी है। मुजफ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी देवी को अब लोग प्यार से 'सोलर दीदी' कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देवकी देवी का जीवन आसान नहीं था। कम उम्र में ही उनकी शादी हो गई, उनके पास एक छोटा सा खेत और चार बच्चों की ज़िम्मेदारी थी। भविष्य की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं थी, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। वह एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं, जहां उन्हें सोलर पंप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने सोलर पंप लगाने के प्रयास शुरू किए और उसमें सफल रहीं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सोलर दीदी के सोलर पंप ने गांव की तस्वीर बदल दी। जहां पहले कुछ एकड़ में ही सिंचाई संभव थी, अब उनके सोलर पंप से चालीस एकड़ से ज़्यादा ज़मीन तक पानी पहुंच रहा है। गांव के कई अन्य किसान भी इस प्रयास में शामिल हो गए हैं। उनकी फसलें हरी-भरी हो रही हैं और उनकी आय भी बढ़ी है।
सोलर पंप लगाने के लिए किसान सरकारी योजनाओं या स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आवेदन करना होगा, जहां उन्हें सब्सिडी और तकनीकी सहायता मिलती है।
सोलर पंपों ने बिजली और डीज़ल पर निर्भरता को खत्म किया, सिंचाई की लागत कम की और किसानों की आय में वृद्धि की।
देवकी देवी ने एक सोलर पंप लगवाया, जिससे अब 40 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन की सिंचाई हो रही है। कई किसान उनकी पहल से जुड़े और कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें- बाहुबली अनंत सिंह की JDU में एंट्री पक्की, नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद तय हुआ टिकट?
ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर क्यों भड़के तेज प्रताप? CM बनने की चर्चा पर कह दी बड़ी बात, ‘जो अपना नहीं हुआ वो...’
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।