
Bihar SIR: बिहार में विधानसभा के चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। इसे SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप दिया गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होंगे। कोई भी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है। बिहार में चुनाव के तारीखों का ऐलान 6-7 अक्टूबर के बीच होने की उम्मीद है।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी किस तरह की गई है यह देखने चुनाव आयोग की टीम आने वाली है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. एसएस संधू और विनीत जोशी 4-5 अक्टूबर को बिहार आने वाले हैं। यह टीम राजनीतिक दलों, राज्य के अधिकारियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मिल सकती है। इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली में चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को बताया उम्र चोर, भाजपा बोली- असली उम्र चोर तो आपके बगल में बैठा है…
वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अंतिम मतदाता सूची जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग की टीम बिहार आने वाली है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 6 या 7 अक्टूबर को किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: टिकट की ‘परीक्षा’ लेंगे CM नीतीश, दशहरे के बाद शुरू होगा JDU का सबसे बड़ा ऑडिशन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।