
Patna News: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी का मामला गरमाया हुआ था। अब विजय सिन्हा के नाम दो वोटर आईडी के मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम दो वोटर आईडी हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस के मुताबिक, विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज है।
बिहार कांग्रेस ने अपने 'X' हैंडल से पोस्ट किया है। कांग्रेस ने लिखा है कि 'सबसे बड़ा फ्रॉड उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा निकले! साहब दो जगहों के वोटर हैं - लखीसराय और बांकीपुर, पटना। साहब ने दोनों जगहों का SIR फॉर्म भी भरा है। दोनों जगहों के ड्राफ्ट में भी उनका नाम आया है।'
कांग्रेस ने पूछा कि अहम सवाल यह है कि ऐसा कैसे हुआ? क्या पिछले चुनावों में उन्होंने दोनों जगहों से वोट दिया था? तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो वोटिंग अधिकार दिए हैं? उन्होंने नियमों के विरुद्ध जाकर दो जगहों से एसआईआर फॉर्म क्यों भरा? चुनाव आयोग ने दो जगहों से ड्राफ्ट में नाम कैसे डाला? इस फर्जीवाड़े पर एफआईआर कब होगी, इस्तीफा कब होगा? क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ़ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मज़दूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं?
बिहार कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में कहा कि 'यह फर्जीवाड़ा भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ का नतीजा है। इसी तरह, ये लोग देश भर में भाजपाइयों को दोहरी और तिहरी नागरिकता दे रहे हैं। कहीं एक पते पर 80-80 वोट पड़ रहे हैं, कहीं एक व्यक्ति 4 बार वोट दे रहा है। चुनाव आयोग और भाजपा के चोर मौसेरे भाई हैं।
ये भी पढ़ें- Video में देखिए: कैसे हजारों लड़कियों ने खान सर की कलाई पर सजाई राखियां!
ये मोदी जी के खास बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा हैं। ये दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों से वोटर हैं। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से। इनके पास दो अलग-अलग EPIC हैं।
बता दें, हाल ही में एनडीए ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। आरोप लगाया गया था कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर आईडी हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव से जवाब भी मांगा है। अब विजय सिन्हा के नाम से यह दावा सामने आने से मामला और भी गंभीर हो गया है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने दोनों हाथ उठाकर लगाया जयकारा, कहा- बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए खुशी की बात है
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।