Bihar Politics: चुनाव से पहले ही फंस गए बिहार डिप्टी सीएम! EC ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

Published : Aug 10, 2025, 09:29 PM IST
bihar deputy cm vijay sinha

सार

Vijay Sinha News:  चुनाव आयोग ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को डबल वोटर आईडी मामले में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उनका नाम पटना के बांकीपुर और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है। 14 अगस्त तक जवाब मांगा गया है।

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को नोटिस भेजा है। बांकीपुर के निर्वाचन अधिकारी ने उनसे पूछा है कि मतदाता सूची में उनका नाम दो जगहों पर क्यों है? उन्हें 14 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है। चुनाव आयोग जानना चाहता है कि उनका नाम बांकीपुर और लखीसराय, दोनों जगहों की मतदाता सूची में कैसे है? दरअसल, विजय कुमार सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाया गया है। एक नाम 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 405 में है, जहां उनका मतदाता सूची क्रमांक 757 और EPIC संख्या AFS0853341 है। दूसरा नाम 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में है, जहाँ उनका EPIC संख्या IAF3939337 है।

चुनाव आयोग ने 14 अगस्त तक मांगा जवाब

निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में लिखा है, 'विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में आपका नाम दोनों जगहों पर पाया गया है। इससे पहले भी आपका नाम दोनों जगहों पर दर्ज था।' उन्होंने विजय कुमार सिन्हा से 14 अगस्त, 2025 की शाम 5 बजे तक इस बारे में जवाब देने को कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। अब देखना यह है कि उपमुख्यमंत्री इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं।

दोहरी मतदाता पहचान पत्र को लेकर दी थी सफाई

वहीं, पटना में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा था कि पहले उनका नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था और साथ ही पटना की मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, किसी कारणवश चुनाव आयोग ने पटना से उनका नाम नहीं हटाया और उस फॉर्म को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। उन्होंने बताया कि एसआईआर के दौरान जब चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का मसौदा जारी किया, तो उन्हें पता चला कि उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को बीएलओ को आवेदन देकर पटना की मतदाता सूची से अपना नाम हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने पत्रकारों को दोनों रसीदें भी दिखाईं।

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान, गांव-गांव जाकर सुधारे जाएंगे जमीन के कागजात

तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर लगाया था आरोप

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा अभी संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में कई लोगों के नाम हटाए गए हैं। उन्होंने साफ़ कहा कि चुनाव आयोग की गलती तब मानी जाती है जब वह सुधार प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं देता। अभी अंतिम मसौदा प्रकाशित नहीं हुआ है। मेरा नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग ने संशोधन के लिए एक महीने का समय दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनका नाम पटना के बांकीपुर और लखीसराय की मतदाता सूची में है।

ये भी पढ़ें- अब जमीन से जुड़े मामलों में तुरंत मिलेगा समाधान, नहीं करना होगा सालों इंतजार, जानिए कैसे

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी