
पटना : बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। आज (6 नवंबर) राज्य में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है। कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। पहले चरण में एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के बीच सीधी और रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। इस चरण में सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। विशेषकर राज्य के उन युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में यह भी दोहराया “पहले मतदान, फिर जलपान।” उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रमुख गठबंधनों का समीकरण कुछ इस प्रकार है-
पहले चरण में करीब 3 करोड़ 75 लाख मतदाता 121 सीटों के उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 298 महिला मतदाता और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। साथ ही, 7 लाख 37 हजार 765 युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
आज की वोटिंग में कई बड़े नेताओं और चर्चित चेहरों की किस्मत का फैसला होना है।
इन सभी की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी और नतीजे आने तक पूरे बिहार की निगाहें इन सीटों पर टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: 1st फेज में 9 बाहुबलियों का फैसला! अनंत vs वीणा देवी, रामकृपाल vs रीतलाल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।