
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता को लुभाने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मतदाता अधिकार यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा में गठबंधन के नेता जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और अपने वादों की सूची घर-घर तक पर्चों के ज़रिए पहुंचा रहे हैं। गुरूवार को यात्रा का पांचवां दिन है, लेकिन राहुल इस यात्रा को शुरू नहीं करेंगे। आइए जानते हैं राहुल गांधी फिर कब यात्रा में शामिल होंगे...
मतदाता अधिकार यात्रा के पांचवे दिन गुरुवार को यह यात्रा शेखपुरा से शुरू होकर मुंगेर पहुंचेगी, जहां रात्री विश्राम होगा। बुधवार को यात्रा में विराम था। उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े कार्यों में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी गुरुवार शाम से यात्रा में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता सुबह से ही यात्रा का नेतृत्व करें रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि 28 अगस्त को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश के शामिल होने से वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन और मज़बूत होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने ऑन स्पॉट इस विधायक का किया गेम ओवर, वायरल हुआ Video
यात्रा के दौरान, गठबंधन कार्यकर्ता लोगों को एक पर्चा बांट रहे हैं। इस पर्चा पर गठबंधन के प्रमुख नेताओं राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और भाकपा महासचिव डी. राजा की तस्वीरें हैं। इस पर्चा में कमाई, दवाई, शिक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़े वादों का ज़िक्र है। गठबंधन का कहना है कि इन्हीं वादों के आधार पर उनका चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जाएगा।
गठबंधन जनता को समझा रहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो क्या किया जाएगा। उनका वादा है कि लोगों को बेहतर रोज़गार (कमाई), बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (दवा), गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (शिक्षा) और सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बिहारियों के लिए खुशखबरी: PM Modi इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, छठ-दिवाली पर चलेगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।