Tejashwi Yadav Viral Video: महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान नवादा में तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ, जब एक व्यक्ति ने विधायक प्रकाशवीर को हटाने की मांग की। तेजस्वी ने इशारों में कहा, "उसे हटा दिया गया है।
Tejashwi Yadav: बिहार में महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान नवादा ज़िले के रजौली में एक दिलचस्प वाकया हुआ। राजद नेता तेजस्वी यादव एक खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उनसे विधायक प्रकाशवीर की शिकायत की। इस पर तेजस्वी ने उन्हें इस बार हटाने का इशारा किया। यह वाकया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भीड़ से एक शख्स ने तेजस्वी को दिया आवाज
दरअसल, तेजस्वी यादव नवादा में महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल थे। वह एक खुली छत वाली गाड़ी में बैठकर सड़क से गुज़र रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। तभी एक व्यक्ति ने उन्हें ज़ोर से आवाज देने लगा, 'तेजस्वी भैया, ओ तेजस्वी भैया'..., तेजस्वी यादव ने उस व्यक्ति की आवाज़ सुनी और उसकी ओर देखा।
ये भी पढ़ें- बिहारियों के लिए खुशखबरी: PM Modi इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, छठ-दिवाली पर चलेगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन
क्षेत्रीय विधायक ने तेजस्वी से की शिकायत
उस व्यक्ति ने तेजस्वी यादव से क्षेत्र के विधायक की शिकायत की। उसने कहा, 'तेजस्वी भैया, आपको प्रकाशवीर को हटाना होगा।' इस पर तेजस्वी यादव ने हाथ से इशारा करते हुए कहा, 'वो हट गया है।' फिर उस व्यक्ति ने कहा, 'वो हट गया है, शुक्रिया भैया, आपके नाम पर जीत रहा था।' तेजस्वी यादव ने फिर कहा, ‘वो हट गया है।’
प्रकाश वीर को टिकट दिए जाने की चर्चाएं तेज
रजौली विधायक प्रकाश वीर को टिकट दिए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार प्रकाश वीर को टिकट नहीं देंगे। बता दें, प्रकाश वीर 2020 में राजद के टिकट पर विधायक बने थे। उन्हें कुल 69,984 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 57,391 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, एक मुलाकात से दिल्ली तक चर्चा
