
पटना में शुक्रवार की सुबह राजनीतिक हलचल सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा तेज थी। नतीजों से पहले का माहौल ऐसा कि हर पार्टी अपनी-अपनी उम्मीदों को लेकर पूरी तैयारी में जुटी दिखी। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्पष्ट जनादेश दे दिया है।उन्होंने कहा “हमें पूरा विश्वास है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा। इस बार जनता ने विकास और भविष्य के लिए वोट दिया है। NDA की विदाई निश्चित है और नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे।”
यह भी पढ़ें : Bihar Election Results 2025 Live: नीतीश को मिलेगा 5वां कार्यकाल या होगा बदलाव?
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। पटना, गया और अन्य जिलों के काउंटिंग सेंटरों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी सुबह से ही सेंटरों पर पहुंच चुके हैं।
इस बार बिहार ने मतदान में नया इतिहास रच दिया। दूसरे चरण में 69.20% मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। कुल मिलाकर दोनों चरणों का औसत मतदान 67.13% रहा, जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है। पहले चरण में 65.06% मतदान दर्ज हुआ था।
बिहार की लड़ाई इस बार भी दो बड़े गठबंधनों के बीच रही—-
इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी इस चुनावी मैदान में अपना मुकाबला दर्ज कराया।
एग्जिट पोल के मुताबिक NDA एक बार फिर सत्ता में लौट सकता है। हालांकि महागठबंधन इन अनुमानों से असहमत है और दावा कर रहा है कि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जहां कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव रिजल्ट: 46 काउंटिंग सेंटर, 3 लेयर की सुरक्षा-2600 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।