
सुपौल. बिहार के सुपौल में एक स्कूल में क्लास में सो रही टीचर को हेडमास्टर ने पकड़ लिया। हेडमास्टर ने अपने मोबाइल से उनका फोटो खींच लिया, ताकि सबूत के तौर पर सीनियर्स को दिखाए जा सकें। लेकिन यह लेडी टीचर को नागवार गुजर। वो हेडमास्टर से भिड़ गई। नौबत यहां तक आ गई कि लेडी टीचर ने हेडमास्टर को गंदी-गंदी गालियां दे डालीं। बाद में अपने भाई को बुलावाकर हेडमास्टर की पिटाई करवा दी।
बिहार के सरकारी स्कूलों के टीचर और वायरल तस्वीर
हेडमास्टर की पिटाई का यह मामला सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के झखाड़गढ़ पंचायत के मकतरा मिडिल स्कूल का है। मामला 25 जुलाई का है, जो अब सामने आया है। स्कूल की टीचर साजदा खातून क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर टिककर आराम से सो रही थीं। इसकी खबर किसी बच्चे या स्टॉफ ने प्रभारी हेडमास्टर रईस आलम को दी। वे चुपके से क्लास में पहुंचे और साजदा खातून का सोते हुए फोटो खींचकर वापस अपने आफिस में आकर बैठ गए।
हुआ यूं था कि स्कूल की हेडमास्टर रजिया रानी लीव पर थीं। इस पर स्कूल का जिम्मा टीचर रईस आलम को सौंपा गया था। वहीं वित्तीय प्रभार का जिम्मा रामपुर स्कूल के हेडमास्टर जनार्दन राम के पास है। मंगलवार को वे मकतरा स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ। जब जनार्दन राम ने टीचर को क्लास में सोते देखा, तो उन्होंने प्रभारी हेडमास्टर रईस आलम को इसकी जानकारी दी। रईस आलम ने टीचर का फोटो खींच लिया।
बिहार के सुपौल के सरकारी स्कूल की वायरल घटना, टीचर की पिटाई
जब अपना फोटो खींचे जाने का साजदा खातून को पता चला, तो वे भड़क उठीं। इस बीच हेडमास्टर टीचर की हरकत की सूचना देने बीआरसी के पास जा रहे थे। साजदा खातून उनसे भिड़ गईं और गालियां देने लगीं। बाद में अपने भाई को बुला लिया। टीचर के भाई ने हेडमास्टर साब का मोबाइल छीन लिया। बाइक की चाबी भी छुड़ा ली। फिर उनके साथ मारपीट कर दी। गांववालों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हेडमास्टर ने इसकी शिकायत छतापुर पुलिस में की है।
यह भी पढ़ें
भागलपुर में इंजीनियर के यहां पड़ी Raid तो नोट-जेवरों के ढेर लग गए, लोग बोले-इसलिए गिरते हैं पुल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।