
BPSC Assistant Professor Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका दिया है। BPSC ने मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 25 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। BAPSC 24 जुलाई तक 13 विषयों में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर लेगा। कुल 1711 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होनी है।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जिन विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी, उनमें एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, दंत चिकित्सा, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, एफएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी, बाल रोग, पीएमआर, रेडियोलॉजी, त्वचा एवं यौन रोग, टीबी एवं चेस्ट, रेडियोथेरेपी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 01 अगस्त से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बहुत बड़ा दांव
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) इन दिनों दंत चिकित्सा, पीएसएम, मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थीसिया, शिशु रोग, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभागों में दस्तावेजों की जाँच कर रहा है। आयोग की अनुशंसा के बाद इन डॉक्टरों की नियुक्ति राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नवादा में गैंगरेप, मधुबनी में पंच को गोली, सासाराम में हिंसा, पढ़िए पिछले 24 घंटे की बड़ी वारदात
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।