हद हो गई...अब भगवान राम, माता सीता और कौवा सिंह के नाम से मिला प्रमाण पत्र, मचा हड़कंप

Published : Aug 03, 2025, 11:44 AM IST
Khagaria fake residential certificate

सार

Bihar News: खगड़िया ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भगवान श्रीराम, माता सीता और कौए के नाम पर आवेदन किए गए थे। अधिकारियों ने इन आवेदनों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Khagaria News: बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले कुत्ता बाबू, सोनालीका ट्रैक्टर, मोबाइल, ब्लूटूथ आदि के नाम से आवेदन मिले थे। इन पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले आना बंद नहीं हुए। अब भगवान श्री राम, माता सीता और कौए के नाम से भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन मिले हैं। मामला खगड़िया जिले का है। जैसे ही ये आवेदन अधिकारियों को मिले, उन्हें रद्द कर दिया गया। साथ ही, आवेदक के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है।

भगवान श्री राम और कौए जैसे नामों से मिले आवेदन

खगड़िया जिले में आरटीपीएस के जरिए यह गड़बड़ी सामने आई है। लोग भगवान श्री राम और कौए जैसे नामों से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जैसे ही अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया और संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया गया। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौथम, गोगरी और चित्रगुप्तनगर थानों में मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- पटना को स्मार्ट ट्रैफिक का तोहफा, सीएम नीतीश ने दिखाई 71 नए वाहन को हरी झंडी

भगवान राम की फोटो लगाकर किया गया आवेदन

बताया जा रहा है कि जून महीने में भगवान राम की फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन में भगवान राम के पिता का नाम 'दशरथ', माता का नाम 'कोसिलिया' और गांव का नाम 'अयोध्या' लिखा था। इसी तरह माता-सीता के नाम से भी आवेदन दिया गया था। आवेदन में माता सीता के पिता का नाम राजा जनक और पंचायत का नाम 'अयोध्या' लिखा था।

कौवा सिंह' के नाम से भी आवेदन

इसी तरह 'कौवा सिंह' के नाम से भी आवेदन दिया गया था। इसमें पिता का नाम 'कौवा' और माता का नाम 'मैना देवी' लिखा था। फोटो में कौवा भी चिपकाया गया था। इस मामले में सदर आरओ शंभू कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिलाओं के साथ खेत में धान रोपते नजर आए तेज प्रताप यादव, देखें Video

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी