Tej Pratap Yadav Video: तेज प्रताप किसान बनकर महिलाओं के साथ धान रोपते नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने महिला किसानों से बात की और फिर खुद भी धान रोपा। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Tej Pratap Yadav: Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप यादव एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कई रूपों में नजर आ रहे हैं। कभी वो छात्रों से मिल रहे हैं तो कभी किसी ज़िले में जाकर आम जनता से मिल रहे हैं। एक बार फिर तेज प्रताप एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप अब किसान बनकर महिलाओं के साथ धान रोपते नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने महिला किसानों से बात की और फिर खुद भी धान रोपा। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अलग अंदाज में नजर आए तेज प्रताप
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा कि, "आज आरा ज़िले के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा में जाते समय रास्ते में रुककर धान की फसल रोपते हुए किसान महिलाओं का हालचाल पूछा और उनके साथ खेत में जाकर धान की फसल भी रोपी।" वीडियो में तेज प्रताप यादव पीली टोपी पहने नजर आ रहे हैं।
पीली टोपी में तेज प्रताप
बता दें कि तेज प्रताप यादव अब हरी की बजाय पीली टोपी में नजर आ रहे हैं। पार्टी और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही, अब वह बिहार की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में जब तेज प्रताप पटना स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, तो राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई। अब उन्होंने धान रोपते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली बार फ्री गंगा जहाज सेवा, पटना से इस जिले तक बिना किराया करें सफर
टीम तेज प्रताप
26 जुलाई को तेज प्रताप ने ट्वीट कर अपनी नई टीम की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, पटना स्थित मेरे आवास पर टीम तेज प्रताप यादव की एक दिवसीय बैठक हुई। जिसमें हमारे सहयोगी मदन यादव जी के साथ हज़ारों युवा, महिलाएं और बुजुर्ग टीम तेज प्रताप यादव में शामिल हुए। मैं सभी साथियों का टीम तेज प्रताप यादव में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: शिक्षकों को दी गई एक और जिम्मेदारी, बच्चों की सुरक्षा के लिए विभाग ने लिया फैसला
