
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के हाथ की हड्डी टूट गई थी। महिला इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी। लेकिन हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने महिला के हाथ की जगह पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया।
दरअसल, नेपाल के चंद्रनिगाहपुर की रहने वाली कौशल्या साह सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. दुर्घटना के बाद उसके हाथ-पैर में दर्द होने लगा। पहले वह इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल गई, जहां पर्ची कटाने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति उसे एक छोला छाप डॉक्टर के पास ले गया। उसने बिना किसी जांच के उसके दोनों हाथ-पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। जब दो दिन तक भी दर्द से राहत नहीं मिली तो परिजन उसे मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल ले गए।
ये भी पढ़ें- पत्नी और साली से प्रताड़ित पति ने जीवन लीला कर ली समाप्त, जानिए पूरा मामला
वहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंदु शेखर और डॉ. पीएन वर्मा ने उसकी जांच की और एक्स-रे कराया। जांच में पता चला कि उसके पैर में कोई फ्रैक्चर नहीं है, सिर्फ हाथ टूटा है। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत पैर का प्लास्टर हटा दिया, जिससे मरीज को काफी राहत मिली। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंदु ने बताया कि मरीज की हालत अब सामान्य है। पैर में मामूली चोट ही थी, जिस पर प्लास्टर की जरूरत नहीं पड़ी। अब उसे उचित उपचार दिया जा रहा है और एक सप्ताह बाद दोबारा जांच के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार बनेगा इनलैंड वाटरवेज हब, पटना में जल मेट्रो, रो-रो टर्मिनल और जहाज मरम्मत केंद्र की सौगात
ये भी पढे़ं- फादर्स डे पर कलियुगी बेटे ने ली पिता की जान, जमीन विवाद में पंचायत बनी खूनी रणभूमि
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।