Bihar Chunav 2025: नीतीश सरकार की बड़ी घोषणा, शिक्षा से जुड़े कर्मियों के वेतन में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

Published : Aug 01, 2025, 01:27 PM IST
bihar cm nitish kumar

सार

Bihar school staff salary hike 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के स्कूल कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये हो गया है। नाइट गार्ड को अब 10000 रुपये मिलेंगे, जो पहले 5000 रुपये था। 

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्यवासियों को तोहफे दे रहे हैं। इसी कड़ी में, शिक्षा विभाग से जुड़े गैर-शिक्षाकर्मियों का वेतन दोगुना करने का फैसला लिया गया है। 1 अगस्त 2025 को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी पोस्ट की।

सीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उन्होंने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा कि रसोइयों का वेतन 1650 से बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है। वहीं, रात्रि प्रहरी (चौकीदार) का वेतन 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा और जिन शारीरिक शिक्षकों या अनुदेशकों का वेतन 8000 था, उन्हें अब 16000 मिलेंगे। इसके अलावा, वार्षिक वृद्धि ₹200 की जगह ₹400 होगी।

शिक्षा व्यवस्था पर खर्च होंगे 77690 करोड़ रुपए

सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए स्कूल भवनों के निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास से शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने आगे लिखा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, चौकीदारों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों (Health Instructors) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने इन कर्मियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो की लॉन्च डेट बदली, जानिए कब और किन 3 स्टेशनों के बीच शुरू होगी सेवा

जानिए अब किसको कितना मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, माध्यमिक/उच्च शिक्षा के विद्यालयों में रात के वक्त पहरा देने वालों का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, उनके वार्षिक वेतन वृद्धि को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इससे कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में हड़ताल पर गए डॉक्टर, MLA चेतन आनंद के खिलाफ FIR की मांग, जानिए पूरा मामला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान