
Bihar Pension Yojana: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में, जरूरतमंद वर्गों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका सीधा फायदा करोड़ों लोगों को होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई, 2025 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 1 करोड़ 11 लाख से ज़्यादा बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के खातों में DBT (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के ज़रिए 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि हस्तांतरित की है। गौरतलब है कि 21 जून को उन्होंने पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके तहत अब सभी पात्र लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपये की बजाय 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।
नीतीश सरकार ने पेंशन योजना को और मजबूत करते हुए इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा को भी जोड़ा है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 'आयुष्मान कार्ड' भी उपलब्ध कराए जाएँगे, ताकि उन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें- Bihar Voter List Verification : बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट संशोधन, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
आपको बता दें कि पेंशन में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से बिहार के लाखों जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी राहत मिलेगी। जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। साथ ही, नीतीश कुमार की ये घोषणाएँ चुनावी समय में एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी देती हैं। बहरहाल, जो भी हो, नीतीश सरकार के इन फैसलों से जनहित को प्राथमिकता दी गई है।
ये भी पढ़ें- बिहार मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 10 प्वाइंट में जानें क्या-क्या हुआ
DBT का मतलब यरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) है।
बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत सरकार दिव्यांग, विधवा, गरीब लोगों ये लाभ दे रही हैं। इसके अंतर्गत पहले 400 रुपए मिलते थे, जिसे नीतीश कुमार ने बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।