
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बुज़ुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इजाफा कर दिया है। अब तक मिलने वाली 400 रुपये की मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। X पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से राज्य की एक बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
नीतीश कुमार ने लिखा कि समाज के हर वर्ग और तबके को सम्मान और अधिकार दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि कल राज्य के लिए बेहद खुशी का दिन होगा क्योंकि 1 करोड़ 11 लाख से ज़्यादा पेंशनभोगियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के ज़रिए 1227.27 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav से भी अमीर है उनकी पत्नी, जानिए कहां-कहां है प्रॉपर्टी और कितना है सोना?
अखबार में छपी कुछ लाभार्थियों की प्रतिक्रियाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बख्तियारपुर की सुशीला देवी, मोकामा की लक्ष्मी देवी, पालीगंज की बंदी खातून, मसौढ़ी के तारेगना डीह के महेंद्र प्रसाद, बिक्रम के भट्ट कुमार और उनकी पत्नी गीता कुमारी समेत कई लोगों ने पेंशन में बढ़ोतरी पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि अब उन्हें किसी के आगे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ेगा और उनका मासिक खर्च आसानी से चल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी उपलब्ध कराया जाए ताकि किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में उन्हें मुफ्त इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें- एनडीए में रहकर NDA की नींव हिला रहे चिराग, जानिए क्या है पूरा माजरा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।