Pappu Yadav से भी अमीर है उनकी पत्नी, जानिए कहां-कहां है प्रॉपर्टी और कितना है सोना?
Pappu Yadav Net Worth: बिहार के नेता पप्पू यादव की संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है। उनकी पत्नी रंजीता रंजन उनसे ज़्यादा अमीर हैं। जानिए चुनावी हलफनामे में क्या खुलासा हुआ।

Pappu Yadav Net Worth: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के साथ महागठबंधन पार्टियों ने भाव नहीं दिया। उन्हें ट्रक पर चढ़ने से मना कर दिया गया, उनका कहना हैं कि उन्हें चढ़ते वक्त धक्का दिया गया। जिसके बाद पप्पू यादव काफी बौखलाए हुए हैं।
आपको बता दें कि 2019 में पप्पू यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामे में पप्पू यादव ने अपनी संपत्ति और आय की जानकारी साझा की है। खास बात यह है कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन उनसे ज्यादा अमीर हैं।
हलफनामे के मुताबिक, पप्पू यादव के पास कुल 1 करोड़ 62 लाख 66 हजार 42 रुपये की संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी रंजीता रंजन 7.78 करोड़ रुपये की मालकिन हैं।
चुनावी हलफनामे में पप्पू यादव ने जानकारी दी है कि उनके पास कुल 3.16 लाख रुपये नकद हैं। जबकि उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के पास 2 लाख 77 हज़ार रुपये नकद हैं। पप्पू यादव के पास बैंक में कुल 8 लाख 65 हज़ार रुपये जमा हैं। जबकि उनकी पत्नी के खाते में 30.47 लाख रुपये जमा हैं।
myneta.com के अनुसार, 56 वर्षीय पप्पू यादव के पास 7.77 लाख रुपये की इनोवा कार है। इसके अलावा, उनकी पत्नी के नाम एक हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल भी है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है।
इसके अलावा, उनके पास 204 ग्राम जबकि उनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोनी भा है। वर्ष 2023-24 में पप्पू यादव ने कुल 4.69 लाख रुपये का आयकर भी जमा किया। पप्पू यादव और उनकी पत्नी के पास फुलवारी शरीफ में एक प्लॉट भी है। पप्पू यादव के पास 7,91,000 रुपये की बीमा पॉलिसी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 13 लाख रुपये से ज़्यादा की पॉलिसी हैं।
2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, पप्पू यादव और उनके परिवार के पास दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में कुल तीन व्यावसायिक भवन भी हैं।