रोहतास में 'कैटी बॉस के बेटे' ने मांगा आवासीय पहचान, फॉर्म देख अफसर के उड़े होश

Published : Aug 11, 2025, 02:49 PM IST
Bihar fake residential certificate

सार

Bihar News: बिहार के रोहतास ज़िले में 'बिल्ली कुमार' के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसमें पिता का नाम 'कैटी बॉस' और माता का नाम 'कतिया देवी' लिखा था।  यह अजीबोगरीब आवेदन प्रशासन के लिए हैरानी का सबब बन गया।

Bihar fake residential certificate: बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस बार आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी इंसान ने नहीं, बल्कि एक 'बिल्ली' के नाम से किया गया है। इस अजीबोगरीब आवेदन ने न केवल प्रशासन को चौंका दिया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया।

आवेदक में पापा का नाम 'कैटी बॉस' 

यह आवेदन जुलाई में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड से किया गया था। अब इसकी जांच में यह मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन आवेदन (संख्या: BRCCO/ 2025/18001397) में आवेदक का नाम कैट कुमार, पिता का नाम कैटी बॉस और माता का नाम कतिया देवी है। पता अतिमीगंज गाँव, वार्ड संख्या 7, थाना नासरीगंज और पिन कोड 821310 लिखा है। आवेदन में पढ़ाई के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता बताई गई है।

इससे पहले भी जानवर के नाम पर बन चुके हैं आवासीय

इससे पहले भी बिहार के विभिन्न जिलों में कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन रोहतास में बिल्ली के नाम पर आवेदन का यह पहला मामला है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे सरकारी काम में बाधा और धोखाधड़ी का मामला मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से हहाकार: गांव के गांव हो गए खाली, भोजपुर के 289 स्कूल बंद, अब तंबू बना सहारा

राजस्व कर्मचारी ने कराया मामला दर्ज

रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी कौशल पटेल ने नासरीगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का मानना है कि इस तरह के फर्जी आवेदन न केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हैं, बल्कि ऑनलाइन सेवाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करते हैं। निवास प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजनाओं और अन्य कानूनी कार्यों में होता है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसने यह आवेदन मजाक के तौर पर किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी को किससे खतरा? मिलेगी Z+ सिक्योरिटी, इन 6 नेताओं की भी बढ़ाई गई सुरक्षा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान