भाभी को ससुराल छोड़ने गया देवर, खुद बन बैठा दूल्हा! भाई के साथ हो गया कांड

Published : Jul 04, 2025, 08:17 AM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 09:21 AM IST
forced marriage in Saharsa

सार

Devar Bhabhi Marriage Twist: बिहार के सहरसा से सामने आई एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना… जिसमें भाई की पत्नी से ही उसके देवर की शादी रचवा दी गई! धोखे की इस कहानी में अफेयर, साजिश और पुलिस कार्रवाई का ट्विस्ट… 

Devar Bhabhi marriage: बिहार के सहरसा ज़िले के बिहरा थाना क्षेत्र के दिम्मा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी भाभी को उसके मायके छोड़ने गया था, लेकिन फिर वहीं पर रुक गया। कुछ दिन तक जब वह घर नहीं लौटा, तो भाई ने फोन किया। देवर ने तरह-तरह के बहाने बनाए, लेकिन सच छुप नहीं सका।

भाभी से कर ली शादी, ससुराल वालों ने रचाया पूरा खेल! 

थोड़े समय बाद यह खुलासा हुआ कि देवर ने अपनी ही भाभी से शादी कर ली है। और हैरानी की बात यह रही कि इस शादी को भाई की पत्नी के मायके वालों यानी सास-ससुर ने ही करवा दिया। यह बात जैसे ही पति आनंद यादव को पता चली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

“मुझे मेरे अपने ही खा गए...” – थाने में फूट-फूटकर रोया पति 

रोते-बिलखते आनंद यादव थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा, “साहब! मेरे भाई, मेरी पत्नी और सास-ससुर ने मिलकर मेरी ज़िंदगी तबाह कर दी। मेरी पत्नी अब मेरी नहीं रही, उसे मेरे ही भाई से शादी करवा दी गई।” पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और मामला पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया गांव तक पहुंच गया, जहां यह कथित विवाह हुआ था।

देवर-भाभी के बीच पहले से था प्रेम संबंध? 

स्थानीय लोगों के अनुसार, देवर मनोहर यादव और उसकी भाभी के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। हालांकि, पुलिस ने इस बात की अब तक पुष्टि नहीं की है। गांव वालों का कहना है कि महिला की शादी एक साल पहले हुई थी, लेकिन तभी से देवर से उसका लगाव बढ़ता गया।

मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग, पुलिस ने किया ट्रेस 

थाना पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए देवर-भाभी की लोकेशन निकाली और दोनों को ढूंढ निकाला। इसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गयाु। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला प्रेम विवाह है या जबरन कराई गई शादी।

रिश्तों पर लगा दाग, गांव में मचा हड़कंप 

देवर और भाभी की शादी के चर्चे पूरे गांव में फैल चुके हैं। लोग इसे रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करने वाला मामला बता रहे हैं। देवर-भाभी का रिश्ता, जिसे मां-बेटे जैसा पवित्र माना जाता है, अब सवालों के घेरे में है।

अब क्या होगा कानूनी कदम? 

आनंद यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यदि यह शादी महिला की सहमति से हुई है, तो यह कानूनी रूप से वैध हो सकती है, लेकिन इसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात और सामाजिक मर्यादा के मुद्दे भी जुड़े हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच किस दिशा में जाती है और क्या देवर और भाभी को कानूनी तौर पर दोषी माना जाता है या नहीं।

प्यार था या प्लान? 

इस पूरे मामले ने पूरे बिहार में एक नई बहस छेड़ दी है — क्या यह सिर्फ प्रेम विवाह था या फिर एक परिवार को तोड़ने की सोची-समझी साजिश? जहां एक ओर पति धोखा खाने के बाद न्याय की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रेम और अधिकार की दुहाई भी दी जा रही है। सच्चाई क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान