Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रही छात्रा को शिक्षक ने उतारा मौत के घाट, आक्रोशितों ने फूंका स्कूल

Published : Aug 11, 2025, 05:31 PM IST
Bihar Samastipur murder case

सार

Bihar Samastipur Murder Case: बिहार के समस्तीपुर जिले में कोठियां गांव में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर एक निजी स्कूल के शिक्षक ने बीपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा गुड़िया कुमारी को खेत के रास्ते कोचिंग जाते समय गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने कोचिंग जा रही छात्रा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार को शिवाजीनगर थाना अंतर्गत कोठियां गांव की है। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल के शिक्षक ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक ने यह वारदात उस समय की जब छात्रा खेत के रास्ते कोचिंग के लिए बहेरी जा रही थी। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने निजी स्कूल को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक नालंदा जिले का रहने वाला है। छात्रा की पहचान परसा पंचायत के वार्ड 1 निवासी विनय कुमार की 19 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। वह बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। इसी वजह से वह रोजाना कोचिंग के लिए बहेरी जाती थी। उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंचे।

प्रेम प्रसंग का विरोध करती थी

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने पहले भी छात्र को गोली मारने की धमकी दी थी, जिस पर छात्र ने थाने में आवेदन भी दिया था। परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने कोई पहल नहीं की, जिसके बाद शिक्षक ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या करने वाले शिक्षक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका छात्रा गुड़िया विरोध करती थी। उसी रंजिश के चलते शिक्षक ने इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- रोहतास में 'कैटी बॉस के बेटे' ने मांगा आवासीय पहचान, फॉर्म देख अफसर के उड़े होश

दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम

घटना की सूचना के बाद डीएसपी, थाना प्रभारी और बहेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग किसी वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। आक्रोशित लोग सिंघिया बहेरी दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिससे यातायात भी बाधित है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी को किससे खतरा? मिलेगी Z+ सिक्योरिटी, इन 6 नेताओं की भी बढ़ाई गई सुरक्षा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान