Bihar Sarkari Naukri: इस विभाग में 1817 पदों खाली, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन

Published : Aug 25, 2025, 03:42 PM IST
Sarkari Naukri 2025

सार

BSSC Bihar recruitment: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्रम संसाधन विभाग में 1817 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बीपीएससी, बीटीएससी और बीएसएससी को अधियाचनाएं भेजी जा चुकी हैं। इनमें सबसे ज़्यादा 869 पद वोकेशनल इंस्ट्रक्टर के हैं। 

Bihar government jobs vacancy: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई विभागों में बंपर भर्तियां हो रही हैं। शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती के बाद, श्रम संसाधन विभाग में भी बड़ी भर्ती की तैयारी हो रही है। बता दें कि सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले 50 हजार युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था। सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया है कि अगले कार्यकाल में वे 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार देंगे।

1817 पदों पर होगी नियुक्ति

जानकारी के अनुसार, श्रम संसाधन विभाग में विभिन्न स्तरों पर कुल 1817 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है। इसमें कार्यरत और रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 1817 पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग तिथियों पर अधियाचनाएं भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar में धमकी का बम: जानिए किस नेता ने कहा- सांसद के घर में लगाएंगे डायनामाइट

बीपीएससी, बीटीएससी और बीएसएससी को भेजे गए अधियाचन

ये अधियाचन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) को भेजे गए हैं। वर्तमान में विभाग में 6010 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 3029 पद रिक्त हैं। इनमें से 2398 पद सीधी भर्ती और 631 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं। सबसे अधिक 869 पद व्यावसायिक प्रशिक्षक के रिक्त हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती

इसके अलावा निम्न वर्गीय लिपिक के 317, कार्यालय परिचारी के 203, उप प्राचार्य के 126, भोजशाला सहायक कारीगर के 84 और फार्मासिस्ट के 46 पद रिक्त हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में निर्णय होने के बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आवेदन लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: राहुल-तेजस्वी की बुलेट सवारी, बाइक मालिक का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी