Sitamarhi News: सीतामढ़ी में हत्या के विरोध में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी। उनका बयान वायरल होने के बाद सुरसंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला कोई नक्सली नहीं, बल्कि राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा है। कुशवाहा कल तक पप्पू यादव की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे। अब राजद का दामन थाम चुके हैं। पिछले तीन दिनों से राजद नेता का धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजद नेता के बयान को आधार बनाकर जेडीयू सासंद के समर्थक ने राघवेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बहरहाल, सांसद को ऐसे कड़े शब्दों में धमकी देने का वीडियो राजद नेता के गले का हड्डी बन गया है।

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बयान

मामला यह है कि 21 अगस्त की शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के विरोध में और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने 22 अगस्त को डुमरा थाना के समक्ष प्रदर्शन किया था। सड़क जाम किया गया था। यहां तक कि डीएम और एसपी की गाड़ी को जाने से रोक दिया गया था। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा और मुखिया अजीत कुमार भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान ही राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा सांसद के आवास को डायनामाइट से उड़ा देने वाली बात कही थी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: राहुल-तेजस्वी की बुलेट सवारी, बाइक मालिक का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

न्याय नहीं मिलेगा, तो खुद लेंगे निर्णय

बोलते-बोलते राजद नेता कुशवाहा यहां तक बोल गए थे कि अगर न्याय नहीं मिला, अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सीतामढ़ी की जनता अपने स्तर से न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के घरों को हमलोग बुलडोजर और डायनामाइट से गिरा देंगे। सबसे पहले यहां की आक्रोशित जनता सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर में डायनामाइट लगाएंगे। सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हुआ। इस पर लोगों की तरह - तरह की प्रक्रिया भी आ रही है। एक खास धर्म के लोग राजद नेता के उक्त बयान को उचित बता रहे हैं, और उनका समर्थन कर रहे हैं।

राजद नेता के खिलाफ प्राथमिकी

राघवेंद्र कुशवाहा के इस बयान को लेकर सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव निवासी मनीष कुमार राउत ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने कुशवाहा के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Gaya ji pind daan 2025: घर बैठे करें पूर्वजों का पिंडदान, जानें बुकिंग प्रोसेस और पैकेज