
Patna News: बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हज़ारों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए। छात्रों ने राजधानी के गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सभी सरकारी भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू नहीं की गई तो वे इस बार विधानसभा चुनाव में डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं की रणनीति अपनाएंगे। छात्रों के इस बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन को पहले भी बीपीएससी आंदोलन जैसे कई मौकों पर छात्र संगठनों के आक्रामक रुख का सामना करना पड़ा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार छात्रों की भावनाओं की अनदेखी न करे।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या है और इसका समाधान डोमिसाइल नीति है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक नीति नहीं है, यह बिहार के युवाओं के भविष्य का सवाल है। राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए सभी श्रेणियों की नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू की जानी चाहिए। आपको बता दें कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर डोमिसाइल नीति को पहले ही मंज़ूरी दे चुकी है। लेकिन छात्र संगठनों की मांग है कि यह नीति सभी श्रेणियों और सभी पदों पर लागू की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: लालू के 'बड़े भाई' कौन हैं रंजन यादव, जानिए क्यों कहा जाता है इन्हें ‘सुपर सीएम’
ये भी पढ़ें- SIR Voter List Bihar: बिहार में 65 लाख लोग मतदाता सूची से बाहर, इस जिले से काटे गए सबसे ज्यादा नाम
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।