'गांधी परिवार ने सत्ता के लालच में की लूट' BJP पर राहुल गांधी के वार से भड़के राम कदम, ऐसे दिखाया आईना

Published : Jul 12, 2025, 05:03 PM IST
Bharatiya Janata Party (BJP) MLA Ram Kadam

सार

Ram Kadam Slams on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता राम कदम गांधी परिवार को निशाना बनाया। उन्होंने गांधी परिवार पर सत्ता के लालच में लूट का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस के बिहार चुनाव हारने की भी बात रखी। 

बिहार। बीजेपी पार्टी के नेता राम कदम ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस बिहार में हारने के लिए बाध्य है और अपनी होने वाली हार के लिए अभी से ही बहाने तैयार करने में जुटी हुई है। इसके अलावा राम कदम ने गांधी परिवार पर सत्ता के लालच में लूट का भी आरोप लगाया है।

गांधी परिवार ने सत्ता के लालच में की लूट

राम कदम ने अपनी बात में कहा, "गांधी परिवार ने सत्ता के लालच में लूट के अलावा क्या किया है? उन्हें अदालत ने फटकार लगाई, हर सबूत पेश किया गया... वे बिहार में हारने के लिए बाध्य हैं और सोच रहे हैं कि हारने के बाद लोगों को क्या बहाना बताया जाए।" बीजेपी नेता की तरफ से बयान कांग्रेस राहुल गांधी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग पर बिहार में चुनाव चोरी के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाने के बाद आ रहे हैं।

राहुल गांधी का बीजेपी पर जमकर निशाना

दरअसल शुक्रवार के दिन भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा संविधान पर हमला कर रही है। कल मैं बिहार में था। जैसे महाराष्ट्र में 'चुनाव चोरी' हुई थी, वैसे ही बिहार में भी "चुनाव चोरी" करने की कोशिश की जा रही है। EC ने 'चुनाव चोरी' के लिए एक नया षड्यंत्र रचा है। EC भाजपा की शाखा के रूप में काम कर रहा है, यह अपना काम नहीं कर रहा है।,"

क्या बिहार चुनाव के बीच होगी चोरी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा," "महाराष्ट्र में, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच, एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए। कोई नहीं जानता कि ये मतदाता कौन थे और कहां से आए थे। हमने EC से कई बार हमें मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने के लिए कहा। लेकिन EC हमें यह उपलब्ध नहीं कराता है। वे बिहार में वही 'चोरी' करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में की गई थी। मैं कल बिहार गया था और INDIA गठबंधन के नेताओं के साथ मैंने कहा कि हम EC और BJP को बिहार चुनाव की 'चोरी' नहीं करने देंगे।,"

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी