बिहार में BJP की क्या होगी रणनीति, सुशील कुमार मोदी ने किया खुलासा, बोले-नीतीश कुमार बोझ हैं उनको कौन ढोएगा...

Published : Jan 29, 2023, 10:23 PM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 10:25 PM IST
nitish-kumar-sushil-modi-pti650x40041501208459-25169.jpg

सार

सुशील मोदी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के लिए प्रचार नहीं करते तो फिर वह 15 सीट भी नहीं जीत पाते।

Sushil Kumar Modi to Nitish Kumar: बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने बिहार में चुनाव पूर्व होने वाले गठबंधन को लेकर बात की है। मोदी ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। अब वह एक 'दायित्व' बन गए हैं। बीजेपी बिहार में कोई भी बोझ नहीं ढोने जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य सीनियर लीडर्स ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जदयू के साथ बीजेपी भविष्य में कोई भी समझौता नहीं करेगी।

धोखा देने वालों के साथ बीजेपी नहीं रखेगी रिश्ता

बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया था। नीतीश कुमार ने जनादेश को धोखा दिया है। नीतीश कुमार ने सिर्फ बीजेपी को धोखा नहीं दिया है बल्कि बिहार की जनता को भी धोखा दिया है। यह पीएम मोदी को मिले जनादेश के साथ विश्वासघात है।

नीतीश कुमार बोझ बन गए हैं...

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 'बोझ' बन गए हैं और उनकी वोट बटोरने की क्षमता खत्म हो गई है। बीजेपी अब उनका बोझ ढोना नहीं चाहती है। मोदी ने कहा कि गठबंधन उनके साथ होता है जिनके पास सत्ता होती है, लेकिन नीतीश कुमार अब एक बोझ बन गए हैं। वोट ट्रांसफर करने की उनकी क्षमता समाप्त हो गई है। वह पिछले विधानसभा चुनाव में 44 सीटें जीतने में सक्षम थे सिर्फ इसलिए कि पीएम मोदी ने उनके लिए प्रचार किया। अगर नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के लिए प्रचार नहीं करते तो फिर वह 15 सीट भी नहीं जीत पाते।

बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार में अपने दम पर चुनाव मैदान में होगी और सरकार भी बनाएगी। नीतीश कुमार अब शक्तिहीन हैं। चाहे भाजपा में हों या राजद में, वह अब वोट नहीं पकड़ पाएंगे। हमें खुशी है कि उन्होंने गठबंधन छोड़ दिया है और अब हम 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ सकते हैं और सत्ता में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Odisha के मंत्री की इलाज के दौरान मौत, पुलिस अफसर ने स्वागत के दौरान मार दी थी गोली

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के नाम बड़ी उपलब्धि: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, ओडिशा सीएम Naveen Patnaik ने कही यह बात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी