बिहार में BJP की क्या होगी रणनीति, सुशील कुमार मोदी ने किया खुलासा, बोले-नीतीश कुमार बोझ हैं उनको कौन ढोएगा...

सुशील मोदी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के लिए प्रचार नहीं करते तो फिर वह 15 सीट भी नहीं जीत पाते।

Sushil Kumar Modi to Nitish Kumar: बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने बिहार में चुनाव पूर्व होने वाले गठबंधन को लेकर बात की है। मोदी ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। अब वह एक 'दायित्व' बन गए हैं। बीजेपी बिहार में कोई भी बोझ नहीं ढोने जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य सीनियर लीडर्स ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जदयू के साथ बीजेपी भविष्य में कोई भी समझौता नहीं करेगी।

धोखा देने वालों के साथ बीजेपी नहीं रखेगी रिश्ता

Latest Videos

बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया था। नीतीश कुमार ने जनादेश को धोखा दिया है। नीतीश कुमार ने सिर्फ बीजेपी को धोखा नहीं दिया है बल्कि बिहार की जनता को भी धोखा दिया है। यह पीएम मोदी को मिले जनादेश के साथ विश्वासघात है।

नीतीश कुमार बोझ बन गए हैं...

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 'बोझ' बन गए हैं और उनकी वोट बटोरने की क्षमता खत्म हो गई है। बीजेपी अब उनका बोझ ढोना नहीं चाहती है। मोदी ने कहा कि गठबंधन उनके साथ होता है जिनके पास सत्ता होती है, लेकिन नीतीश कुमार अब एक बोझ बन गए हैं। वोट ट्रांसफर करने की उनकी क्षमता समाप्त हो गई है। वह पिछले विधानसभा चुनाव में 44 सीटें जीतने में सक्षम थे सिर्फ इसलिए कि पीएम मोदी ने उनके लिए प्रचार किया। अगर नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के लिए प्रचार नहीं करते तो फिर वह 15 सीट भी नहीं जीत पाते।

बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार में अपने दम पर चुनाव मैदान में होगी और सरकार भी बनाएगी। नीतीश कुमार अब शक्तिहीन हैं। चाहे भाजपा में हों या राजद में, वह अब वोट नहीं पकड़ पाएंगे। हमें खुशी है कि उन्होंने गठबंधन छोड़ दिया है और अब हम 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ सकते हैं और सत्ता में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Odisha के मंत्री की इलाज के दौरान मौत, पुलिस अफसर ने स्वागत के दौरान मार दी थी गोली

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के नाम बड़ी उपलब्धि: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, ओडिशा सीएम Naveen Patnaik ने कही यह बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi