
Patna News: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से अजब प्रेम की एक अद्भुत कहानी सामने आई है। लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव निवासी और BPSC शिक्षक प्रवीण कुमार, जो वर्तमान में शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्बा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ आए थे।
लखीसराय निवासी सुषमा कुमारी और प्रवीण कुमार पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। शनिवार को जब सुषमा कॉलेज पहुंची, तो प्रवीण उनसे मिलने आया। इसी बीच, जब लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मौके पर ही दोनों की शादी कराने का फैसला कर लिया।
बाढ़ के प्रसिद्ध बाबा अलखनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि वह शुरू से ही दहेज मुक्त विवाह के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह घर बनने के बाद शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार की सहमति से अब शादी हुई है और वह इससे बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें- Paras Hospital Shootout: 'भाईजान' के इशारे पर चली गोली, चंदन मिश्रा हत्याकांड में 'बादशाह' था सिर्फ मोहरा
वहीं, दुल्हन सुषमा कुमारी ने भी शादी के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार ने सही फैसला लेते हुए शादी संपन्न कराई है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस दहेज मुक्त शादी की तारीफ की और कहा कि आजकल जहां नौकरी लगते ही दहेज मांगा जाता है, वहीं शिक्षक प्रवीण कुमार ने एक मिसाल कायम की है।
ये भी पढ़ें- Paras Hospital Murder: नीतीश कुमार ने SSP को किया तलब, निशु निकला मास्टरमाइंड?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।